अपडेटेड 24 January 2024 at 16:42 IST
सिर्फ 20 रुपये में भी देख सकते हैं Republic Day Parade; जानिए कहां मिलेगा टिकट, कैसे होगी बुकिंग
26 January Republic Day News: रिपब्लिक डे परेड 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इसके लिए टिकट अलग-अलग दामों पर उपलब्ध हैं।
26 January Republic Day News: रिपब्लिक डे परेड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पूरा देश उत्साह और उमंग के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार है। ऐसे में कई लोग रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा बनकर करीब से उसका आनंद उठाना चाहते हैं, लेकिन टिकट बुक करने की प्रक्रिया के बारे में काफी कम जानते हैं।
आपको बता दें कि आप केवल 20 रुपये में ही टिकट बुक करके रिपब्लिक डे परेड का आनंद उठा सकते हैं। यदि आप शानदार गणतंत्र दिवस परेड का अनुभव करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको परेड का समय, स्थान, टिकट की कीमत और अन्य सभी विवरण पता होना चाहिए।
Republic Day Parade: परेड टाइम
रिपब्लिक डे परेड 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, जो विजय चौक से कर्तव्य पथ के लिए रवाना होगी। जानकारी मिल रही है कि वेन्यू पर 77 हजार लोगों के बैठने की जगह होगी, जिसमें से 42 हजार सीटें आम जनता के लिए रिजर्व होगी। आम जनता के लिए टिकट के दाम 20 रुपये से शुरू हैं। अलग-अलग सीटों के लिए तीन तरह के दाम रखे गए हैं। आरक्षित सीटों के लिए 500, अनारक्षित सीटों के लिए 100 और प्रतिबंधित दृश्य के साथ अनारक्षित सीटों के लिए केवल 20 रुपये में टिकट उपलब्ध होगा।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट की उपलब्धता
Rs 20 = 4,320 टिकट
Rs 100 = 37,680 टिकट
29 जनवरी, 2024 को बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए
Rs 100 = 1,200 टिकट
कैसे बुक करें टिकट?
1. रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. नाम, ईमेल आईडी, पता, मोबाइल नंबर आदि डिटेल दर्ज करें। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके अपनी पहचान वैरिफाई करें।
3. अब, वैरिफिकेशन के लिए व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, लिंग और उनकी फोटो आईडी (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड या आधार कार्ड) की स्कैन की हुई प्रति प्रदान करें।
4. आप जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, उनकी संख्या चुनें और कार्यक्रम के अनुसार उसका भुगतान करें।
5. सफल भुगतान के बाद आपको एक ईमेल और SMS प्राप्त होगा जिसमें एक क्यूआर कोड के साथ आपकी बुकिंग डिटेल होगी।
6. अपने ई-टिकट की एक हार्ड कॉपी प्राप्त करें और इसे अपनी मूल फोटो आईडी के साथ ले जाएं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड को भी स्कैन करें।
Republic Day Parade चीफ गेस्ट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। जानकारी मिल रही है कि परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 16:35 IST