अपडेटेड 26 January 2026 at 11:42 IST

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल ने कर्तव्य पथ पर दिखाई ताकत, कांप जाएंगे भारत के दुश्मन

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी ने वहां मौजूद सभी का जोश हाई कर दिया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे आर्मी और एयरफोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन से जैश ठिकानों को तबाह कर दिया गया।

Follow :  
×

Share


ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल ने कर्तव्य पथ पर दिखाई ताकत, कांप जाएंगे भारत के दुश्मन | Image: AP

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी ने वहां मौजूद सभी का जोश हाई कर दिया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे आर्मी और एयरफोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन से जैश ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इसमें सबसे खास जैश के जले हुए कैंप और राफेल फाइटर जेट था। इसके अलाव ब्रह्मोस की झलक देख लोग गर्व से भर गए। ब्रह्मोस भारतीय सेना की सबसे तेज ऑपरेशन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी गति 3580 km/hr है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर है। यह बेहद सटीकता के साथ लंबी दूरी के टारगेट को भेद सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसने मारक क्षमता और सटीकता प्रूफ की है।

भारत और रूस की संयुक्त कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी से लिया गया है। ब्रह्मोस को जमीन, जहाज, पनडुब्बी और हवाई जहाज से लॉन्च किया जा सकता है। यह फायर एंड फॉरगेट सिस्टम पर काम करती है। यानी एक बार छोड़ने के बाद इसे कोई निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज लेकर हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

कर्तव्य पथ पर हो रही सैन्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज साफ नजर आई। परेड के दौरान ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज दिखा। कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत में कैप्टन विजय प्रताप के नेतृत्व में प्रहार फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद पाशा की ओर से उड़ाए जा रहे ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज दिखा। इस फ्लाईपास्ट में भारतीय सेना के ALH डब्ल्यूएचआई और भारतीय वायुसेना के एएलएच मार्क-4 हेलीकॉप्टर ने भी भाग लिया।

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर कुछ होने वाला था? ठीक एक दिन पहले राजस्‍थान से पकड़ा गया 10,000 KG विस्‍फोटक; सुलेमान खान गिरफ्तार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 11:42 IST