अपडेटेड 25 February 2025 at 14:49 IST

रिलायंस अगले पांच वर्ष में असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: अंबानी

मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी अगले पांच वर्ष में असम में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Follow :  
×

Share


Mukesh Ambani | Image: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani

Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी अगले पांच वर्ष में असम में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन में अंबानी ने कहा कि यह पैसा असम को प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए तैयार करने के लिए निवेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2018 के निवेश शिखर सम्मेलन में मैंने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। तब से निवेश 12,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। यह राशि चौगुनी हो जाएगी और हम अगले पांच वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

अंबानी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में यह राशि लगाई जाएगी, उनमें हरित व परमाणु ऊर्जा, खाद्य व गैर-खाद्य उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला और रिलायंस के खुदरा स्टोर का विस्तार शामिल है।

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ PM मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 समिट का किया उद्घाटन, दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 14:49 IST