अपडेटेड 25 February 2025 at 23:42 IST
LIVE UPDATES/ महाशिवरात्रि पर भव्य तैयारी, महाकुंभ में अबतक 64 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
India News Live: पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। वहीं दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश की गई है। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
- भारत
- 18 min read

प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, इस दौरान 60 से अधिक देशों के मिशन प्रमुख, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उद्योग जगत के दिग्गज लोग और विभिन्न देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद हैं। दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश की। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था के सैलाब को देखते हुए आज से वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है।
25 February 2025 at 23:42 IST
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान की भव्य तैयारी
महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर प्रशासन ने भव्य तैयारी की है। किसी भी तरह की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न हो इसका खास खयाल रखा जा रहा है। दो दिन के लिए शहर में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिससे लोगों को पैदल आने में दिक्कत न हो, आवाजाही सुगमता से बनी रहे।
25 February 2025 at 23:42 IST
महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया
महाशिवरात्रि 2025 की तैयारियों पर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी है। हमने सभी शिवालयों पर पुलिस की तैनाती की है। स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। पूरे कुंभ क्षेत्र में जोनल व्यवस्था से ट्रैफिक संचालन होगा। जो लोग आ रहे हैं वो पुलिस के डायवर्जन का पालन करें, पुलिस उनकी सुविधा के लिए उनको डायवर्ट कर रही है।
Advertisement
25 February 2025 at 23:04 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पवित्र महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष व्यवस्था- रेल मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पवित्र महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई है। बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। जो भी यात्री आते हैं वे पहले होल्डिंग एरिया से टिकट लेते हैं फिर लाइन में व्यवस्थित तरीके से जाते हैं। रोज 3-4 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।"
25 February 2025 at 23:03 IST
महाशिवरात्रि से पहले रेल मंत्री ने दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां 36 टिकट काउंटर बने हैं और साथ में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगी है। इससे यात्रियों को स्टेशन के बाहर से ही टिकट मिल पा रहा है। अभी मैंने कई यात्रियों से बात की है वे संतुष्ट हैं।
Advertisement
25 February 2025 at 23:01 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोयंबटूर पहुंचे
तमिलनाडु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोयंबटूर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे।
25 February 2025 at 22:28 IST
विष्णु देव साय से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज बागेश्वर धाम का दौरा किया और बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की।
25 February 2025 at 22:26 IST
महाशिवरात्रि से पहले आदियोगी में लेजर शो का आयोजन
महाशिवरात्रि समारोह से पहले कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र के आदियोगी में लेजर शो का आयोजन किया गया।
25 February 2025 at 22:24 IST
हमें पर्यावरण को भी बचाना है और अर्थव्यवस्था भी- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "कृषि विज्ञान के क्षेत्र में शोध अनुसंधान हो रहे हैं उसमें उधम सिंह नगर में भी भू जल स्तर लगातार ग्रीष्मकालीन धान के कारण नीचे जा रहा है। जिस कारण प्रशासन ने उधम सिंह नगर जिले में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर रोक लगा दी थी। लेकिन मेरे पास बहुत सारे किसानों के प्रतिनिधिमंडल आए हैं और उन्होंने कहा है कि हम इसकी योजना एक साल पहले से बनाते हैं और अगर ग्रीष्मकालीन चावल पर रोक लगी तो बहुत सारे खेत खाली रह जाएंगे। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि इस साल धान लगाने की अनुमति दे दी जाए, लेकिन भविष्य में वैकल्पिक खेती की ओर हमारे किसान भाई जाएं। भविष्य में हमें पर्यावरण को भी बचाना है और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है, दोनों के बीच संतुलन बनाना है, इसलिए इस साल के लिए छूट दी जाएगी।"
25 February 2025 at 20:59 IST
दिल्ली के लोग केजरीवाल को दोबारा सत्ता के नजदीक नहीं आने देंगे- मनोज तिवारी
सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "तार-तार हिलेंगे। पुर्जे-पुर्जे खुलेंगे अरविंद केजरीवाल की इन आपराधिक कारस्तानियों का ये हश्र होगा कि पूरे दिल्ली के लोग ऐसे लोगों कभी भी दोबारा सत्ता के नजदीक नहीं आने देंगे।"
25 February 2025 at 20:57 IST
'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...वह (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे?...वह 'सुअर' की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा...तो, सरकार किसे 'सुआर' कह रही थी? मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था।"
25 February 2025 at 20:56 IST
अभिनेता शेखर सुमन परिवार के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई
उत्तर प्रदेश: अभिनेता शेखर सुमन ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 के अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
25 February 2025 at 20:05 IST
उदित नारायण ने पत्नी के साथ महाकुंभ में स्नान किया
उत्तर प्रदेश: गायक उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ मेले पहुंचे। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस पावन अवसर पर कुंभ मेले में आने का अवसर भगवान ने दिया। 144 साल बाद ऐसा संयोग बना है। बहुत खुशी की बात है। मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं।"
25 February 2025 at 20:02 IST
उन लोगों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है- आशीष सूद
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं...एक जनप्रतिनिधि हजारों करोड़ की रिश्वत कैसे ले सकता है...जांच करना हमारा काम नहीं बल्कि एजेंसियों का काम है। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते इन रिपोर्टों पर चर्चा करेंगे। हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है..."
25 February 2025 at 20:01 IST
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक हुई
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक संसद भवन एनेक्सी में संपन्न हुई। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा, "यह एक अच्छी बैठक थी। सभी सदस्यों का रुख सकारात्मक था। सबसे पहले जस्टिस अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति दी... मैं समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया और राष्ट्रहित में सवाल पूछे। सभी शंकाओं का समाधान किया गया... हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं..."
25 February 2025 at 18:51 IST
केजरीवाल का एक-एक घोटाला जनता के सामने आएगा- कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के लोगों ने इस रिपोर्ट को दबाकर रखा था... विधानसभा के माध्यम से दिल्ली की जनता को यह सच्चाई पता लगेगी कि किस प्रकार कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शराब के ठेके खुलवाए थे... ये सब CAG की रिपोर्ट बोल रही है... इनका एक-एक घोटाला जनता के सामने आएगा..."
25 February 2025 at 18:50 IST
CAG रिपोर्ट पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण - प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने CAG रिपोर्ट पर कहा, "वे(भाजपा) जनता के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीति के लिए सक्रिय हो रहे हैं। अगर कोई CAG रिपोर्ट आती है तो उसकी जांच होनी चाहिए मगर CAG रिपोर्ट पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। केंद्र सरकार की भी 2014 से लेकर अब तक बहुत सी CAG रिपोर्ट आई हैं लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं होती है..."
25 February 2025 at 18:49 IST
केजरीवाल ने दिल्ली को दोनों हाथों से लूटा- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "CAG की रिपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रिपोर्ट को पिछले 3 सालों से दबाकर रखा गया था... अरविंद केजरीवाल ने अब तक दिल्ली को दोनों हाथों से लूटा और फिर कहा कि इसमें कोई अनियमितता नहीं है। जब रिपोर्ट में ये अनियमितताएं पाई गईं, तो उन्होंने इस पर सफाई दी। इस रिपोर्ट में स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने कमीशन को 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया... एक रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपने दोस्तों को भी कमीशन दिया... अभी स्कूल घोटाले, बस घोटाले और शीश महल के घोटालों की खबरें आएंगी... हम इसकी शिकायत करेंगे... मैं कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल का बाकी का समय कोर्ट-कचहरी और जेल में ही निकलने वाला है।"
25 February 2025 at 17:17 IST
सपा के नेताओं ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई - केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जिसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है, वही इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करता है। प्रयागराज का ऐतिहासिक महाकुंभ दिव्य, भव्य और अलौकिक रहा है... श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसकी चर्चा चारों ओर है। सपा के नेताओं ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई और झूठी बयानबाजी का प्रचार किया। अगर उनके बयान का कोई असर होता, महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या कम होती, तब लगता कि उनकी बात में कुछ दम है, लेकिन वे बेदम हैं, सपा बेदम है, उनके बयान बेदम हैं। उनका भविष्य बेदम है..."
25 February 2025 at 17:11 IST
सपा को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए- ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सपा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे अच्छे आदमी हैं। लेकिन सपा में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और हमेशा अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं। वो स्क्रिप्ट लिखकर देते हैं और उनको मजबूरी में पढ़ना पड़ता है और दुर्योधन हो या कंस हो या रावण हो उनके किरदार को निभाने का काम जब-जब सपा सत्ता में रही है तब किया है। हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, महिलाओं बहनों पर अत्याचार, जमीन, दुकान पर कब्जा करना और एक हजार से ज्यादा दंगे करवाना, ये सपा की सरकार में ही संभव है। अपराधियों को संरक्षण देने का काम, सपा अपने जन्म से ही करती आ रही है। सपा को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। उनके कुकर्मों को जनता भलीभांति जानती है। जब 2027 में चुनाव होंगे तो सपा हाशिये पर होगी..."
25 February 2025 at 17:10 IST
अशरफ के साले सद्दाम की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रशासन ने अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी की संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट के तहत बरेली में अशरफ के साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। ये गैंग माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को जेल में सुविधा मुहैया कराता था। साले सद्दाम ने अशरफ की मदद के लिए प्रयागराज से बरेली आकर फाइक एन्क्लेव के खुशबू एन्क्लेव में ठिकाना बनाया था।
25 February 2025 at 16:18 IST
जो स्वराज की बात करते थे, वे शराब पर आ गए- शहजाद पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो स्वराज की बात करते थे, वे शराब पर आ गए हैं..."
25 February 2025 at 16:17 IST
बिहार: CM नीतीश कुमार से मिले जेपी नड्डा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टेट गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
25 February 2025 at 16:15 IST
महाकुंभ: ईशा अंबानी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया
उत्तर प्रदेश: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का दौरा करते हुए त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और प्रार्थना की।
25 February 2025 at 15:01 IST
निवेशक शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई- शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कृषि से संबंधित बागवानी के सत्र में मैंने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश निवेशकों की पसंदीदा गंतव्य बना चुका है और बड़ी तेजी से निवेश आज मध्य प्रदेश की धरती पर किया जा रहा है। मैं निवेशक शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए मुख्यमंत्री और पूरी टीम को बधाई देता हूं और निवेशकों से आग्रह करता हूं कि वो मध्य प्रदेश आए और विशेषकर खेती के क्षेत्र में निवेश करें।
25 February 2025 at 14:58 IST
हम मृत्युदंड की उम्मीद कर रहे थे- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मैं SIT गठित करने और मामले को फिर से खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। ये मामले 35 साल से बंद थे और सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, कमल नाथ जैसे लोग मुख्यमंत्री और सांसद के रूप में खुलेआम घूमते थे। हम मृत्युदंड की उम्मीद कर रहे थे। अब जगदीश टाइटलर और कमल नाथ की बारी है।
25 February 2025 at 14:55 IST
सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर एडवोकेट क्या बोले?
एडवोकेट एच.एस. फूल्का ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर कहा कि 2 आजीवन कारावास भी बहुत बड़ी बात है। जज ने अपने फैसले में लिखा है कि हमारी और सरकार की मांग थी कि सज्जन कुमार को फांसी की सजा सुनाई जाए मगर वह नहीं दी गई क्योंकि उनकी उम्र 80 साल है। वे बीमार हैं और खुद को संभाल भी नहीं सकते हैं। यह कानून है कि 80 साल के ऊपर और बीमार व्यक्ति को फांसी की सजा नहीं सुनाई जाती।
25 February 2025 at 14:27 IST
सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा
दिल्ली में 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार की सजा पर फैसला आ गया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सरस्वती विहार हिंसा के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
25 February 2025 at 14:03 IST
प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी- सपा पर बरसे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने (समाजवादी पार्टी ने) प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि। कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं।
25 February 2025 at 14:02 IST
पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी
पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
25 February 2025 at 14:01 IST
AAP ने कोशिश की थी कि CAG रिपोर्ट पेश न किया जाए- अरविंदर सिंह लवली
भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि उन्होंने (AAP) कोशिश की थी कि CAG रिपोर्ट पेश न किया जाए इसलिए वे शोर मचा के सदन को भंग करना चाहते थे इसलिए स्पीकर साहब ने उन्हें निकाला है। दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली की विधानसभा को CAG रिपोर्ट पेश करने में 10 साल का इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब पेश हो गई है तो कानून संबंधित कार्रवाई होगी।
25 February 2025 at 13:12 IST
CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी- गोपाल राय
AAP विधायक गोपाल राय ने कहा कि CAG रिपोर्ट पेश की जाए और उसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन कल जिस तरह से उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का फोटो हटाया गया। उससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा की मंशा क्या है।
25 February 2025 at 13:10 IST
रंजना नचियार ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
अभिनेता से नेता बनीं रंजना नचियार ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि तीन भाषाओं को थोपना गलत है।
25 February 2025 at 13:08 IST
असम ने अर्थव्यवस्था को डेढ़ सौ बिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा- PM
गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम ने 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था को डेढ़ सौ बिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और मुझे विश्वास है कि असम इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकता है।
25 February 2025 at 12:40 IST
सदन में शीशमहल और शराब नीति घोटाले से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पेश
आज दिल्ली विधानसभा में CAG की 14 रिपोर्ट्स में से दो- शीशमहल और शराब नीति घोटाले से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पेश की गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल डीटीसी बसों को लेकर कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश की जा सकती हैं। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय घाटे का गंभीर मामला सामने आया है जिसमें कहा गया है कि 2015-16 से 2021-22 तक, डीटीसी का संचयी घाटा 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया।
25 February 2025 at 12:37 IST
2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई- विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है। इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था। राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था। दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया।
25 February 2025 at 12:20 IST
नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा- एडवांटेज असम समिट में बोले पीएम
गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल हुआ करता था। आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है। मैं असम सरकार को, हिमंत बिस्वा सरमा जी की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई।
25 February 2025 at 12:14 IST
एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट की भूमि आज एक नए भविष्य की शुरुआत करने जी रही है।एडवांटेज असम पूरी दुनिया को असम के संभावना और प्रगति से जोड़ने का एक महा अभियान है।
25 February 2025 at 12:22 IST
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश
दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश की।
25 February 2025 at 12:03 IST
10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिल्ली सरकार- LG वीके सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा में अपना अभिभाषण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान' मेरी सरकार की दिशा तय करेगी। मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।
25 February 2025 at 11:27 IST
लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू यादव सहित सभी आरोपियों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश
दिल्ली की एक अदालत ने आज पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के संबंध में तलब किया। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को भी तलब किया। न्यायाधीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव को नया समन जारी किया। आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
25 February 2025 at 11:25 IST
AAP विधायक गोपाल राय विधानसभा से सस्पेंड
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP विधायक गोपाल राय को भी विधानसभा से निलंबित कर दिया।
25 February 2025 at 11:19 IST
पूरे दिन के लिए AAP के विधायक निलंबित
दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत एलजी के अभिभाषण के साथ हुई। इस बीच स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को सस्पेंड कर दिया। आतिशी समेत वीर सिंह धींगान , मुकेश अहलावत और सुरेन्द्र सिंह को पूरे दिन के लिए सस्पेंड किया गया।
25 February 2025 at 11:16 IST
जोरदार हंगामे से हुई विधानसभा सत्र की शुरूआत
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा की शुरूआत जोरदार हंगामे से हुई। इसके बाद आतिशी सहित कई आम आदमी पार्टी के विधायकों को बाहर निकाल दिया गया।
25 February 2025 at 10:07 IST
CAG रिपोर्ट से पर्दाफाश हो जाएगा- केजरीवाल पर मोहन बिष्ट का निशाना
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा,"आज जनता को पता लग जाएगा कि जो व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक सत्ता में रहा हो और दिल्ली के लोगों के साथ क्या किया हो? आज CAG रिपोर्ट की वजह से उनका पर्दाफाश हो जाएगा।"
25 February 2025 at 09:26 IST
आज खुलासा होगा- सीएजी रिपोर्ट पर बोले मंत्री रविंदर सिंह
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के बारे में आप सभी जानते हैं, आपदा (AAP) की सरकार के सारे मंत्री जेल जा चुके हैं इनके पास जितने भी मंत्रालय थे उसकी CAG रिपोर्ट के रूप में आज स्पष्टता आने वाली है तो रिपोर्ट में जो भी आएगा वो सबके सामने होगा। थोड़ा-सा इंतजार कीजिए आज खुलासा हो जाएगा।
25 February 2025 at 09:24 IST
सीएजी रिपोर्ट AAP के काले कारनामे का चिट्ठा- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट AAP के काले कारनामे का चिट्ठा है और हमने चुनाव में वादा किया था जिस-जिस ने भ्रष्टाचार किया है उसे जवाब देना पड़ेगा। तो आज हम उम्मीद करते हैं कि उपराज्यपाल के भाषण के बाद सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाएगा तो जितने भी इनके काले कारनामे हैं वो दिल्ली की जनता के सामने आएगी।
25 February 2025 at 09:23 IST
CM ऑफिस में बाबा साहेब की तस्वीर हटाने पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली के सीएम ऑफिस से डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि संविधान के निर्माता कौन हैं? बाबा साहेब अंबेडकर ने उसमें लिखा है कि सरकार का मुखिया राष्ट्रपति होता है और कार्यकारी मुखिया प्रधानमंत्री होता है। उन्होंने डॉ. बाबा साहेब का अपमान किया है। आज तक अपने 11 साल में उन्होंने न तो प्रधानमंत्री की फोटो लगाई है और न ही राष्ट्रपति की। अब वे हमें सबक सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें वहां लगी हैं, लेकिन झूठ बोलना AAP का चरित्र है।
25 February 2025 at 08:28 IST
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट की पेशी पर क्या बोले प्रदीप भंडारी?
CAG रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज से अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने तथ्यों के आधार पर रखने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पिछले 10 साल में आपदा(AAP) ने दिल्ली में भ्रष्टाचार की आपदा दी है और इस झूठ को दिल्ली के सामने रखना दिल्ली की जनता के साथ न्याय करना है। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया था कि CAG रिपोर्ट पेश किया जाएगा। आज कट्टर भ्रष्टाचारी इसलिए बौखलाए हुए हैं कि जैसे-जैसे CAG रिपोर्ट टैबल होगी इनके शीश महल, स्वास्थ्य, शिक्षा, शराब घोटाले में भ्रष्टाचार, हर क्षेत्र में जो अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है उसके तथ्य दिल्ली की जनता के सामने रखे जाएंगे। आज से दिल्ली की जनता का पैसा जो अरविंद केजरीवाल ने लूटा है वो दिल्ली की जनता को लौटाने का कार्य रेखा गुप्ता जी की सरकार पीएम मोदी के विजन के हिसाब से करना शुरू करेगी।
25 February 2025 at 08:26 IST
काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से वीआईपी दर्शन बैन
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था के सैलाब को देखते हुए आज से वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। अब 25 से 27 फरवरी तक वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
25 February 2025 at 08:25 IST
द्वारका सेक्टर 16 ए में घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
द्वारका सेक्टर 16 ए आज़ाद नगर से सुबह करीब 3 बजकर 21 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, आग दो वाहनों, एक किराने की दुकान और ग्राउंड फ्लोर पर रखे घरेलू सामान में लगी थी। कुल 8 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
25 February 2025 at 07:28 IST
महाकुंभ मेले का समापन कल, भारी संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पावन डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। कल महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। इससे पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।
25 February 2025 at 07:27 IST
दिल्ली विधानसभा में पेश होंगी CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट
दिल्ली में नई BJP सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत हो गई है। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में आज भी बवाल जारी रहने के आसार हैं। विधानसभा में आज पिछली AAP सरकार के जुड़ी CAG की 14 लंबित रिपोर्ट पेश की जानी है। इसको लेकर भारी हंगामा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में 'शीशमहल' से लेकर शराब घोटाले से जुड़ी जानकारी शामिल हो सकती है।
25 February 2025 at 07:27 IST
एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के असम का आज दूसरा दिन है। इस मौके पर वह गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0-निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस दौरान 60 से अधिक देशों के मिशन प्रमुख, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उद्योग जगत के दिग्गज लोग और विभिन्न देशों के व्यापार प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:28 IST