अपडेटेड 15 August 2024 at 09:03 IST

देश के युवाओं को अब इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं, वो छलांग लगाने के मूड में आ गए हैं- PM मोदी

लाल किले से PM मोदी ने कहा कि मेरे देश के युवाओं का धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं हैं। मेरे देश का नौजवान इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं करता है।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi | Image: Video Grab

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं के सामने एक संकल्प रखा है। लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने युवाओं के भविष्य की बात की और कहा कि आज विश्वभर में भारत की साख बढ़ी है। भारत को देखने का नजरिया बदला है। आज विश्व में युवाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खुले हैं। रोजगार के अनगिनत नए अवसर, जो शायद आजादी के इतने सालों में भी नहीं आए थे, वो आज उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। संभावनाएं बढ़ रही हैं। मौके बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे देश के युवाओं का धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं हैं। मेरे देश का नौजवान इंक्रीमेंटल प्रगति में विश्वास नहीं करता है। मेरे देश का नौजवान छलांग लगाने के मूड में हैं। नई सिद्धियों को प्राप्त करने के मूड में है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भारत के लिए गोल्डल एरा है। वैश्विक परिस्थितियों की तुलना में भी देखें तो ये गोल्डन एरा है। ये हमारा स्वर्णिम कालखंड हैं, ये अवसर हमें जाने नहीं देना है। इसी मौके के साथ अपने संकल्प और सपने को लेकर चल पड़ेंगे तो हम देश की स्वर्णिम भारत की अपेक्षा और विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरा करके रहेंगे।

हर सेक्टर में आधुनिकता की जरूरत- PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सदियों की पीड़ियों को तोड़कर निकले हैं। आज टूरिज्म सेक्टर, एजुकेशन, हेल्थ सेक्टर, कृषि या कोई भी दूसरा सेक्टर हो, हर सेक्टर में एक नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है। हम विश्व की बेस्ट प्रैक्टिस को आगे रखते हुए देश की परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ना चाहते हैं। पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि हर सेक्टर में आधुनिकता की जरूरत है, नयेपन की जरूरत है, टेक्नोलॉजी को जोड़ने की जरूरत है और हर सेक्टर में हमारी नई नीतियों के कारण सारे क्षेत्रों को नया सपोर्ट मिल रहा है, नई ताकत मिल रही है।

'नौजवान ध्यान दें, स्पेस सेक्टर एक फ्यूचर है'

लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि मेरे नौजवान इस बात पर ध्यान दें कि स्पेस सेक्टर एक फ्यूचर है, हमारे साथ जुड़ा हुआ। एक महत्वपूर्ण पहलू है, उस पर बल दे रहे हैं। हमने स्पेस सेक्टर में बहुत रिफॉर्म किए हैं। जिन बंधनों में हमने स्पेस सेक्टर को बांधकर रखा था, उसे हमने खोल दिया है। आज सैकड़ों स्टार्टअप्स स्पेस के सेक्टर में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट बनता जा रहा हमारा स्पेस सेक्टर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का एक महत्वपूर्ण अंग है और हम इसको दूर की सोच के साथ मजबूती दे रहे हैं। आज प्राइवेट सैटेलाइट, प्राइवेट रॉकेट लॉन्च हो रहे हैं, ये गर्व की बात है। मैं कह सकता हूं कि जब नीति सही होती है, नीयत सही होती है और पूर्ण समर्पण से राष्ट्र का कल्याण यही मंत्र होता है तो निश्चित परिणाम हम प्राप्त करके रहते हैं।

यह भी पढ़ें: जब देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो युवा गौरव से भर जाते हैं, ये राजनीतिक संकल्प का परिणाम है-PM मोदी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 09:03 IST