अपडेटेड 10 June 2024 at 12:16 IST

Reasi Terror attack: जयपुर के एक ही फैमिली के 4 सदस्यों की हत्या, अब परिवार में बचे सिर्फ 3 बच्चे

Reasi Terror attack: रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। गांववाले गुस्से में हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


रियासी आतंकी हमले में उजड़ा जयपुर का परिवार | Image: X

Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। एक बस यात्रियों को लेकर वैष्णो देवी मंदिर और शिव खोड़ी मंदिर से वापस आ रही थी, जब शाम छह बजकर 15 मिनट पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास फायरिंग शुरू हो गई। 

आतंकियों ने अचानक अंधाधुन फायरिंग कर दी जिसके बाद ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और बस खाई में जा गिर पड़ी। आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जिसमें जयपुर के एक ही परिवार के चार लोग भी शामिल हैं। 

रियासी आतंकी हमले में उजड़ा जयपुर का एक परिवार

सामने आई जानकारी के मुताबिक, मृतकों में राजेंद्र सैनी, ममता देवी, पूजा देवी और दो साल के बच्चे लिवांशु की मौत हो गई है। अब इस परिवार में केवल तीन बच्चे बच गए हैं। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में चूल्हा तक नहीं जला है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि आतंकवाद और आतंकी दोनों जड़ से खत्म होने चाहिए। इन मौतों का कौन जिम्मेदार है। 

वहीं महिलाओं का कहना है कि ‘ये आतंकवाद जड़ से खत्म क्यों नहीं होता। बार-बार हम लोगों को जख्म दिए जाते हैं। सरकार कहती है कि आतंकवाद खत्म कर रहे हैं तो वापस यह आतंकवाद कैसे पनप जाता है’।

रियासी आतंकी हमले के पीछे कौन?

खबरों की माने तो, रियासी में हुए हमले को लश्कर के सहायक संगठन ने अंजाम दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकियों की संख्या तीन से चार थी। सूत्रों का कहना है कि यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। रियासी में कुछ दिन पहले हुए बस एक्सीडेंट को भी ध्यान में रखकर आतंकियों ने इस हमले का ताना-बाना बुना और श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया।

इस बीच, सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस दर्दनाक हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है और NIA को जांच सौंप दी है। NIA के एसपी लेवल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और आतंकी हमले की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है और अपने काम में लग गई है। 

(इनपुट- अमर शर्मा)

ये भी पढे़ंः हिंदू थे इसलिए निशाना बनाया… वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमला, कंगना रनौत का फूटा गुस्सा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 June 2024 at 11:52 IST