अपडेटेड 5 June 2025 at 10:55 IST
RCB की जीत के जश्न में हुए भगदड़ मामले में FIR दर्ज, नहीं बनाया गया किसी को आरोपी
भगदड़ मामले में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर अप्राकृतिक मौत के तहत दर्ज किया गया है लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। अब इस भगदड़ मामले में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर अप्राकृतिक मौत के तहत दर्ज किया गया है लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही है और CCTV फुटेज चेक कर रही है।
एफआईआर के बाद कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए बेंगलुरु शहरी डीसी को नियुक्त किया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी जगदीश को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने मृतक पीड़ितों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
कैसे हुआ था हादसा
IPL 2025 विजेता बनने के बाद RCB बेंगलुरु में विजय जुलूस निकाल रही थी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम आयोजित किया था। हालात उस समय बिगड़ गए, जब कार्यक्रम में भाग लेने हजारों लोग उमड़ पड़े और स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। लोग जबरन स्टेडियम में घुसने लगे, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हुई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। हादसे में 11 की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं।
डीके शिवकुमार ने मांगी माफी
हादसे के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगी और मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। स्टेडियम में 3 लाख लोग मौजूद थे। उन्होंने तथ्य जानने और स्पष्ट संदेश देने की बात कही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:19 IST