Advertisement
Hina Khan-Rocky Jaiswal Wedding Pictures

अपडेटेड 5 June 2025 at 10:19 IST

हाथों में कमल, पैरों के तलवों में मंडला आर्ट... हिना खान की शादी के बाद मेहंदी की तस्वीरें छाईं, सादगी से जीता दिल

Hina Khan Wedding Photos: मशहूर TV एक्ट्रेस हिना खान ने अपने फैंस को तब सरप्राइज कर दिया जब उन्होंने 4 जून को अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। कैंसर से ट्रीटमेंट के बीच हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचा ली। उनके वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को 13 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार उनसे गुपचुप शादी रचा ली। एक्ट्रेस ने कैंसर के दर्द के बीच अपनी शादी की प्यारी सी तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/8:

हिना ने जैसे ही फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वो तेजी से वायरल होने लगी और हर तरफ छा गई। हर कोई न्यूली वेड कपल को ढेर सारी बधाईयां देता नजर आया। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/8:

शादी के बाद अब हिना खान की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो हर किसी का दिल जीत रही हैं। तस्वीरों में देखने मिल रहा है कि हिना ने अपनी शादी को कितना सिंपल रखा। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/8:

अपने आउटफिट से लेकर मेहंदी तक हिना ने हर चीज को काफी मिनिमल रखा। उन्होंने अपने हाथ और पैरों दोनों पर मेहंदा का काफी हल्का डिजाइन बनवाया। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/8:

हिना खान ने अपने हाथों की मेहंदी में हथेली के बीचों-बीच कमल का बड़ा डिजाइन बनवाया, जो शुद्धता और शुभता का प्रतीक होता है। वहीं, उन्होंने उंगलियों पर जालीदार पैटर्न और बारीक बेल-बूटे बनवाए। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/8:

हिना ने पैरों की मेहंदी में भी कमल के फूल का डिजाइन बनवाया। इतना ही नहीं उन्होंने पैरों के तलवों में भी मेहंदी लगवाई। पैरों के तलवों पर मंडला और फूलों वाला बारीक डिजाइन नजर आया। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/8:

हिना खान यह खूबसूरत मेहंदी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने लगाई है, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की। उनकी मेहंदी का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/8:

हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इस दौरान जो शख्स हर मोड़ में हिना के साथ खड़ा रहा वो रॉकी ही थे। उन्होंने रॉकी को जीवनसाथी बनाकर हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है।

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:09 IST