अपडेटेड 5 June 2025 at 10:19 IST
1/8:
हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को 13 साल तक डेट करने के बाद आखिरकार उनसे गुपचुप शादी रचा ली। एक्ट्रेस ने कैंसर के दर्द के बीच अपनी शादी की प्यारी सी तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।
/ Image: Instagram2/8:
हिना ने जैसे ही फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वो तेजी से वायरल होने लगी और हर तरफ छा गई। हर कोई न्यूली वेड कपल को ढेर सारी बधाईयां देता नजर आया।
/ Image: Instagram3/8:
शादी के बाद अब हिना खान की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो हर किसी का दिल जीत रही हैं। तस्वीरों में देखने मिल रहा है कि हिना ने अपनी शादी को कितना सिंपल रखा।
/ Image: Instagram4/8:
अपने आउटफिट से लेकर मेहंदी तक हिना ने हर चीज को काफी मिनिमल रखा। उन्होंने अपने हाथ और पैरों दोनों पर मेहंदा का काफी हल्का डिजाइन बनवाया।
/ Image: Instagram5/8:
हिना खान ने अपने हाथों की मेहंदी में हथेली के बीचों-बीच कमल का बड़ा डिजाइन बनवाया, जो शुद्धता और शुभता का प्रतीक होता है। वहीं, उन्होंने उंगलियों पर जालीदार पैटर्न और बारीक बेल-बूटे बनवाए।
/ Image: Instagram6/8:
हिना ने पैरों की मेहंदी में भी कमल के फूल का डिजाइन बनवाया। इतना ही नहीं उन्होंने पैरों के तलवों में भी मेहंदी लगवाई। पैरों के तलवों पर मंडला और फूलों वाला बारीक डिजाइन नजर आया।
7/8:
हिना खान यह खूबसूरत मेहंदी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने लगाई है, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की। उनकी मेहंदी का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
/ Image: Instagram8/8:
हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इस दौरान जो शख्स हर मोड़ में हिना के साथ खड़ा रहा वो रॉकी ही थे। उन्होंने रॉकी को जीवनसाथी बनाकर हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:09 IST