अपडेटेड 3 April 2025 at 14:14 IST
राज्यसभा में वक्फ बिल; किरेन रिजिजू ने ऐसा कुछ कह दिया... जिसे सुनकर अमित शाह भी मुस्कराए, फिर थपथपाई मेज
किरेन रिजिजू गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक लाए हैं। लोकसभा में पिछले दिन वक्फ बिल को मंजूरी दे दी गई और अब राज्यसभा में इस विधेयक को रखा गया है।
Rajya Sabha Waqf Bill: किरेन रिजिजू गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक लाए हैं। लोकसभा में पिछले दिन वक्फ बिल को मंजूरी दे दी गई और अब राज्यसभा में इस विधेयक को रखा गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा के पटल पर विधेयक रखने के बाद विस्तार से इसकी जानकारी दी। अपने भाषण के दौरान किरेन रिजिजू ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर पास बैठे गृह मंत्री अमित शाह भी मुस्करा गए। बाद में अमित शाह ने मेज थपथपाकर किरेन रिजिजू को अपना पूरा समर्थन दिया।
असल में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बिल को लेकर विपक्ष के सदस्यों से अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा यही अनुरोध है कि आप कुछ ऐसी बात मत कहिएगा, जिससे हंगामा खड़ा हो जाए। ऐसी बात बोलिए, जिन्हें सुनकर हमारे कानों को भी अच्छा लगेगा। हम बैठकर सुनने को तैयार हैं और इससे चर्चा का स्तर ऊंचा होगा। अमित शाह इस दौरान रिजिजू के बिल्कुल बगल में बैठे थे, जो मंत्री की बातों को सुनकर मुस्करा रहे थे।
राज्यसभा में वक्फ बिल का प्रस्ताव लाए किरेन रिजिजू
इसके पहले किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ विधेयक को पेश किया। संसद के ऊपरी सदन को संबोधित करते हुए रिजिजू ने सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें सिफारिश की गई थी कि केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड को व्यापक बनाकर उन्हें समावेशी बनाया जाए। केंद्रीय मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रहमान खान की अध्यक्षता वाली पिछली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सिफारिशों का हवाला दिया, जिसमें वक्फ बोर्ड के साथ कई मुद्दों की ओर इशारा किया गया था, जिनमें बोर्ड के बुनियादी ढांचे की बेहतरी समेत सुधार की जरूरत थी।
मंत्री ने वक्फ संपत्तियों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सच्चर समिति ने 2006 में 4.9 लाख संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था। आज की स्थिति में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं। 2006 में अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी। सच्चर समिति ने ये भी सिफारिश की थी कि केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड को समावेशी बनाने के लिए उनका विस्तार किया जाना चाहिए। समिति ने महिलाओं और बच्चों के (लाभ) के लिए विशेष कदम उठाने की भी सिफारिश की।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 14:14 IST