अपडेटेड 28 July 2025 at 14:52 IST
Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान ने कोई गलती की तो दोबारा ऑपरेशन होगा- लोकसभा में राजनाथ सिंह ने फिर दोहराया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट में पूरा हो गया था। हमारे पास कई विकल्प थे, लेकिन हमने वह विकल्प चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान हो और आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।
Pahalgam Attack Response : विपक्ष की लगातार मांग के बाद सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर लोकसभा में जवाब दिया। सेना का यह ऑपरेशन 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले बाद शुरू हुआ था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए देश के वीर सपूतों और बहादुर सैनिकों को नमन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट में पूरा हो गया था और सीजफायर की पेशकश पाकिस्तान की तरफ से गई थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह भारत की संप्रभुता, उसकी अस्मिता, देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रभावी और निर्णायक प्रदर्शन था।
हमारे पास कई विकल्प थे
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया था। हमारे पास कई विकल्प थे, लेकिन हमने वह विकल्प चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान हो और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो। 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। एक अनुमान के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, उनके आका मारे गए। जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे।
पाकिस्तान कोई टारगेट हिट नहीं कर पाया
लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि "हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी। इसके बाद भी 10 मई, 2025 को पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के ऊपर मिसाइलों, ड्रोन्स, रॉकेट्स और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हमला किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर से जुड़ी तकनीक का भी सहारा लिया। उनके निशाने पर हमारे भारतीय सेना के अड्डे, थल सेना के एग्रेशन डीपो, हवाई अड्डे और मिलिट्री कैंप थे। हमारे डिफेंस सिस्टम, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया।"
धर्म पूछकर मारी थी गोली
22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने पहलगाम के बायसरण वैली में धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी। टूरिस्टों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च कर पाकिस्तान में बहावलपुर और मुरिदके समेत 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल आतंकी सुलेमान उर्फ आसिफ ढेर- सूत्र
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 14:43 IST