अपडेटेड 10 July 2024 at 15:53 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का रूख, कुछ स्थानों पर हुई हल्की से मध्यम बारिश

राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों मे भारी बारिश हुई।

Follow :  
×

Share


Rajasthan rain | Image: PTI

राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।  जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीडोरा में 80 मिलीमीटर, ओबारी में 79 मिमी, डूंगरपुर के गणेशपुर में 66 मिमी, राजसमंद के देलवाड़ा में 72 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गदरा रोड में 50 मिमी बारिश हुई।

मौसम केन्द्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस तथा बीकानेर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बुधवार को एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। आज 10 जुलाई को उदयपुर संभाग में और 11 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर जाने से बारिश में कमी होने की संभावना है। 11-15 जुलाई को छुटपुट स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 11-12 जुलाई को अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 जुलाई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 18 मौत का जिम्मेदार कौन? दिल्ली से बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी बस

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 15:53 IST