अपडेटेड 22 February 2025 at 13:28 IST

मुंह में कपड़ा ठूंसा, दांत से काटा...दरिंदे फैजल ने नाबालिग से किया रेप, ब्‍लैकमेल कर दोस्‍तों के सामने भी परोसा

राजस्‍थान के टोंक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया।

Follow :  
×

Share


मुंह में कपड़ा ठूंसा, दांत से काटा...दरिंदे फैजल ने नाबालिग से किया रेप, ब्‍लैकमेल कर दोस्‍तों के सामने भी परोसा | Image: Pixabay

राजस्‍थान के टोंक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया और फिर उसे ब्‍लैकमेल कर कई महीनों तक गैंगरेप करता रहा। इतना ही नहीं, उसने उसके प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया। गैंगरेप का सिलसिला करीब 1 साल तक चलता रहा। आरोपी का नाम फैजल (बदला हुआ नाम) है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। वहीं नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराया गया है जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक टोंक जिले की रहने वाली नाबालिग लड़की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए वह नाबालिग आरोपी फैजल के संपर्क में आई। फैजल ने नाबालिग के इंस्टाग्राम पर मैसेज करके उसकी  वीडियो की तारीफ करने लगा। 14 साल की नाबालिग लड़की ने थैंक यू कहकर उसका जवाब दिया।

बहला कर मांगा आपत्तिजनक वीडियो फिर...

अब फैजल मैसेज करके उसे अपने झांसे में लेने लगा। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसी दौरान फैजल ने नाबालिग लड़की से उसका मोबाइल नंबर मांगा और दोनों में बातचीत होते-होते दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद वह लड़की से मिलने का दबाव बनाने लगा। वह लड़की के घर के आसपास उससे मिलने के लिए आने लगा। इस दौरान वह लड़की से बेहद सभ्य तरीके से पेश आता था।

इसी बीच उसने लड़की को बहका कर उसका एक आपत्तिजनक वीडियो मांग लिया। जब लड़की ने मना किया तो वह तमाम तरह के झांसे दिए। उसकी बातों में आकर नाबालिग लड़की ने अपनी कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे फैजल के मोबाइल और स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया। लड़की का आपत्तिजनक वीडियो पाने के बाद फैजल उसे ब्‍लैकमेल करने लगा।

मुंह में कपड़ा ठूंसा, दांत से काटे प्राइवेट पार्ट

नाबालिग पीडि़ता ने बताया कि ब्‍लैकमेलिंग से मैं बहुत डर गई थी। समझ नहीं आ रहा था, क्या करूं? उसने मुझसे पैसे मांगे। मैंने किसी तरह चार हजार रुपए उसे दिए। फिर भी उसने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। बार-बार पैसे की डिमांड करता। मैं घरवालों से बार-बार किसी ने किसी बहाने पैसे मांगती और उसे दे देती। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार मेरे साथ रेप किया।

एक बार तो उसने पिस्तौल के साथ अपनी फोटो भेजकर धमकी दी कि अगर मैंने किसी को कुछ भी बताया तो वो मुझे और मेरे परिवार को मार डालेगा। रेप के दौरान फैजल मुंह में कपड़ा ठूंस देता था ताकि मेरी चीख किसी को न सुनाई दे। एक बार उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। मेरे प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट डाला।

दोस्‍तों के सामने परोसा, कराया गैंगरेप

मेरे पास उसके देने के लिए पैसे नहीं बचे तो उसने मेरा वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दिया। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया- अरबाज ने भी मेरी बेटी से संबंध बनाने के लिए धमकाया। एक दिन मेरी बेटी जा रही थी। अरबाज ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और एक कैफे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद अरबाज ने अपने अन्य दो दोस्तों को भी वो वीडियो शेयर किया।

उन लोगों ने भी मेरी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। एक दिन दोनों उसे जबरन कार में बैठाकर बनास नदी हाईवे ले गए। वहां दोनों ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि कुछ लड़कों ने नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक वीडियो आपस में शेयर किए। उन्हीं वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया। पीड़ित के परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित के 164 के बयान दर्ज कर लिए हैं।

इसे भी पढ़ें- दो-दो हजार रु में बेच रहे थे Maha Kumbh में नहाने वाली महिलाओं के वीडियो, टेलीग्राम पर चल रहा था 'महापापियों का गैंग'

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 13:28 IST