अपडेटेड 7 February 2025 at 18:49 IST

Rajasthan: 15 करोड़ रुपये का अफीम डोडा चूरा जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया।

Follow :  
×

Share


Rajasthan: 15 करोड़ रुपये का अफीम डोडा चूरा जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार | Image: X

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अफीम डोडा चूरा एक प्रकार का मादक पदार्थ है। पुलिस ने बताया दौसा जिले के मानपुर थाना व जिला पुलिस (डीएसटी) ने जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से करीब 7003 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने एक बयान में बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जो झारखंड के रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की जोधपुर में तस्करी करने आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने अपने वाहनों पर ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ का स्टीकर लगा रखा था ताकि उन्हें कोई ना रोके। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी हेमराज उर्फ बबलू (47), सोनू निशाद (35) और मनोज सिंह (32) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मानपुर थाने में स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शौचालय में घंटों बैठकर न करें पॉटी आने का इंतजार, पेट साफ के लिए खाएं ये

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 18:49 IST