अपडेटेड 24 October 2024 at 14:34 IST

Rajasthan: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सिरोही जिले में हुआ सड़क हादसा

राजस्थान के सिरोही जिले में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में दो महिलाओं तथा एक बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई।

Follow :  
×

Share


Rajasthan news in hindi 5 people of the same family died in a road accident in Sirohi district | Image: ANI

राजस्थान के सिरोही जिले में बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में दो महिलाओं तथा एक बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली के थाना प्रभारी कैलाश दान ने बताया कि यह हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर हुआ जब एक तेज रफ्तार कार टायर फटने के कारण पलट गई।

पुलिस ने बताया कि…

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग गुजरात से फलौदी से जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में प्रताप (53), उनकी पत्नी उषा (48), रामूराम (50), पूजा (25) और आशु (11 माह) की मौत हो गई तथा एक अन्य महिला घायल है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी व्रत कथा क्या है? पढ़ें स्याहु माता की कहानी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 14:34 IST