अपडेटेड 2 January 2025 at 21:20 IST
कुत्तों के हमले में एक बच्ची की मौत पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने दिया जिलाधिकारी को नोटिस
राजस्थान मानवाधिकार आयोग (आरएसएचआरसी) ने आवारा कुत्तों के हमले में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने पर बृहस्पतिवार को खैरथल-तिजारा के जिलाधिकारी और नगर पालिका आयुक्त को नोटिस जारी किया।
राजस्थान मानवाधिकार आयोग (आरएसएचआरसी) ने आवारा कुत्तों के हमले में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने पर बृहस्पतिवार को खैरथल-तिजारा के जिलाधिकारी और नगर पालिका आयुक्त को नोटिस जारी किया। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जी आर मूलचंदानी ने इन अधिकारियों को 31 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं।
आयोग ने कहा कि पांच- छह आवारा कुत्तों द्वारा सात वर्षीय इकराना को काट कर मार डालना और उसके शरीर पर चालीस घाव पहुंचाना मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। उसने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि निर्धारित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं।
आवारा कुत्तों का टीकाकरण
आयोग ने कहा कि उसे बताया गया है कि नगर पालिका ने आवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए निविदा जारी की गयी। आयोग के आदेश में इसे नाकाफी बताते हुए कहा गया है कि लोगों और बच्चों की जान आवारा कुत्तों और जानवरों के कारण खतरे में डालना अपने आप में विभागीय लापरवाही का प्रतीक है।
खैरथल कस्बे से सटे किरवारी गांव में बुधवार शाम एक ही परिवार की सात से 10 साल की पांच बच्चियां बेर खाने खेतों में गई थीं। तभी पांच-छह आवारा कुत्तों ने इन बच्चियों पर हमला कर दिया। चार बच्चियां मौके से भागने में कामयाब हो गईं, जबकि इकराना को कुत्तों ने घेर लिया और उसपर बुरी तरह हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 January 2025 at 21:20 IST