अपडेटेड 10 August 2025 at 16:58 IST

Rajasthan: पति को छोड़ देवर के साथ भागी बेटी, पिता ने जीते जी कर दिया मृत्यु भोज; अब महिला मांग रही जान की सुरक्षा

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का मृत्युभोज आयोजित किया क्योंकि उसने अपने देवर से प्रेम विवाह कर लिया।

Follow :  
×

Share


पिता ने जिंदा बेटी का रखा मृत्यु भोज | Image: AI

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी का मृत्यु भोज आयोजित कर दिया, क्योंकि उसने अपने देवर से प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे पिता नाराज थे और उन्होंने जीते जी अपनी जिंदा बेटा का मृत्यु भोज आयोजित किया, साथ ही शोक पत्रिका भी छपवाई। दरअसल, बेटी ने अपनी मर्जी से विवाह करने की बात कही और पुलिस से सुरक्षा भी मांगी।

भीलवाड़ा जिले के आसिंद का ये मामला बताया जा रहा है। वहीं, आसिंद पुलिस के मुताबिक, पिता ने तीन महीने पहले बेटी की शादी की थी, लेकिन पिछले महीने देवर के साथ ससुराल से फरार हो गई और प्रेम विवाह कर लिया। देवर और भाभी के भागने के बाद पति और पिता ने 30 जुलाई को थाने में अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उधर, बेटी ने अपनी मर्जी से देवर के साथ विवाह करने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी।

बेटी के मृत्यु भोज में रिश्तेदारों को बुलाया

इस स्थिति से नाराज पिता ने 10 अगस्त को मृत्यु भोज रखा है, जिसमें स्वजनों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है। इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ पति को छोड़कर भागने की घटना दुखद है तो, दूसरी ओर क्या एक पिता का अपनी बेटी के प्रति ऐसा व्यवहार उचित है? ये सवाल अब चर्चा का विषय बन गए हैं।

ब्यावर से भी आया था ऐसा ही मामला

राजस्थान के ब्यावर से भी ऐसी ही मामला सामने आया था जिसमें, बदनोर क्षेत्र में माता-पिता की मर्जी के विपरीत बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया, जिससे आहत पिता ने अपनी ही बेटी की शोक पत्रिका छपाई है। दरअसल पेशे से ट्रक ड्राइवर लड़की के पिता ने बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ बेटी को पढ़ाया है और वो बीए करने के बाद वर्तमान में B.Ed की डिग्री की पढ़ाई कर रही है। 

सपना था कि बेटी अध्यापक बने, लेकिन उसने प्रेम विवाह कर लिया। इससे हम पति-पत्नी काफी आहत हैं। भविष्य में किसी मां-बाप के साथ ऐसी घटना न हो। उन्होंने बताया कि वो शोक पत्रिका छपवाए हैं। माता-पिता बेटी को घर वापस लेने भी गए थे लेकिन बेटी ने अपने पिता के घर जाने से मना कर दिया‌। इससे आहत पिता ने जीते जी बेटी का शोक संदेश छपवा दिया।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने येलो लाइन मेट्रो को दिखाई हरी झंडी; बच्चों संग किया सफर-Video 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 16:58 IST