अपडेटेड 30 November 2025 at 14:49 IST

BREAKING: राजस्‍थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर ट्रक-कार की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत

राजस्‍थान में बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर के जमवारामगढ़ में दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर रफ्तार का कहर नजर आया। बेकाबू होकर तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है।

Follow :  
×

Share


road accident | Image: Pixabay

राजस्‍थान में बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर के जमवारामगढ़ में दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर रफ्तार का कहर नजर आया। बेकाबू होकर तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही रायसर और मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है जिनका इलाज रिम्‍स में चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। जैसे ही आस-पास के लोगों ने हादसा देखा, वो तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन कारें आपस में भिड़ीं

वहीं, शनिवार को जयपुर के जेएलएन मार्ग पर एक साथ तीन कारें आपस में भिड़ गईं। अचानक ब्रेक लगाने के चलते एक-दूसरे के पीछे चल रही कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आईं एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से हटवाकर रुके ट्रैफिक को चालू करवाया।

पुलिस ने बताया- हादसा रात करीब 8:15 बजे जेएलएन मार्ग पर ओटीएस चौराहे के पास हुआ। ट्रैफिक गांधी सर्किल से मालवीय नगर की तरफ जा रहा था। सरस पार्लर की ओर जाते समय किसी वाहन को बचाने के चलते कार सवार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार के रुकते ही पीछे आ रही दूसरी कार ने उससे भीड़ गईं। टक्कर लगते ही पीछे से आ रही तीसरी कार भी उनमें जा घुसी। एक के बाद एक तीनों कारें एक-दूसरे से आपस में जा भिड़ी। ब्रेक लगाने से एक के बाद एक भिड़ी तीनों कार के बोनट व डिग्गी क्षतिग्रस्त हो गई। कारों के आपस में टकराने के चलते उनमें सवार लोगों के मामूली चोटें आईं।

इसे भी पढ़ें- PM मोदी और गृह मंत्री शाह का प्रयास लाया रंग, डर और आंसुओं के साथ बांग्लादेश से आए हिंदू परिवारों को CAA के तहत मिल रहा न्याय

 

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 14:22 IST