अपडेटेड 15 November 2024 at 14:28 IST

Tonk: SDM को थप्पड़ मारने वाले रमेश मीणा की निकली हेकड़ी, लॉकअप में जमीन पर सोकर काटनी पड़ी रात

Tonk Incident: SDM को थप्पड़ मारने वाले रमेश मीणा की निकली हेकड़ी, अब लॉकअप में सख्त सजा!

Follow :  
×

Share


Naresh Meena in lockup | Image: Republic

राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गुरुवार को नाटकीय घटनाक्रम और टोंक में हिंसा बढ़ने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद मीणा की पहली रात हवालात में कटी। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच टोंक के पीपलू थाने में रखा गया है। थाने से एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें कैमरे के सामने दबंगई दिखानेवाले मीणा को लॉकअप में जमीन पर सोकर रात काटनी पड़ी है।

थप्पड़कांड के दोषी नरेश मीणा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगी। इधर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों का तांडव जारी है। समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तो टोंक हाइवे को देर रात तक जाम रखा। स्थिति को सामान्य करने के लिए करीब 4000 पुलिसकर्मियों को टोंक में तैनात किया गया है। टोंक सवाई माधोपुर हाइवे के अलीगढ़ कस्बे के पास देर रात तक प्रोटेस्ट चला।

लॉकअप में जमीन पर सोकर मीणा ने काटी रात

टोंक में मचे बवाल और गिरफ्तारी के बाद भी रमेश मीणा की अकड़ कम नहीं हो रही थे। सोशल मीडिया के जरिए वो खुलेआम पुलिस और प्रशासन को धमकी दे रहा है। मगर जेल के अंदर जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो एक भीगी बिल्ली की तरह नजर आ रहा है।  

इतने बवाल और गिरफ्तारी के बाद भी रमेश मीणा की अकड़ कम नहीं हो रही है। वो खुलेआम पुलिस और प्रशासन को धमकी दे रहा है। गिरफ्तारी के बाद मीणा को लॉकअप में जमीन पर सोकर रात काटनी पड़ी है। उसे ओढ़ने के लिए एक चादर तक नशीब नहीं हुई। खाली जमीन पर ही सोकर मीणा ने रात काटी। गिरफ्तारी से पहले मीणा फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर पूरे राजस्थान को जलाने की धमकी दी थी।

नरेश मीणा ने प्रशासन को दी थी खुली चुनौती

नरेश मीणा के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- 'मेरे साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बर्बरता वाला व्यवहार करना बंद कर दें, नहीं अभी तो यह चिंगारी सिर्फ देवली उनियारा में ही उठ रही है। जिसकी जिम्मेदार टोंक की कलेक्टर और भजनलाल सरकार है। अगर पुलिस ने यह बर्बरता वाला व्यवहार बंद नहीं किया, तो यह चिंगारी पुरे राजस्थान के चप्पे-चप्पे से उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, जिसकी जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी।'

यह भी पढ़ें: हवालात में कटी नरेश मीणा की पहली रात, टोंक में जारी हिंसा के बीच आज पेशी
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 12:26 IST