अपडेटेड 15 November 2024 at 10:48 IST
हवालात में कटी थप्पड़कांड के दोषी नरेश मीणा की पहली रात, टोंक में जारी हिंसा के बीच आज पेशी
थप्पड़ कांड के दोषी निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद पहली रात हवालात में कटी। आज उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- भारत
- 3 min read

Rajasthan SDM Slap Case: राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) की गिरफ्तारी के बाद पहली रात हवालात में कटी। जानकारी के मुताबिक नरेश मीना को पीपलू थाने में रखा गया है। जहां से उन्हें आज, 15 नंवबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच उनके समर्थकों को टोंक में उत्पाद जारी है। गिरफ्तारी के विरोध में मीणा के समर्थकों ने जमकर उत्पाद मचाया। कई गाड़ियों को फूंक डाला तो टोंक हाइवे को देर रात तक जाम रखा। स्थिति को सामान्य करने के लिए करीब 4000 पुलिसकर्मियों को टोंक में तैनात किया गया है।
उपचुनाव में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को नाटकीय घटनाक्रम और हिंसा बढ़ने के बाद उनके गांव समरवता से गिरफ्तार किया गया। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच पुलिस काफिले के साथ पीपलू थाने ले जाया गया। मीणा के समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए थाने में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। मीणा की पहली रात पीपलू थाने में कटी। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को कोर्ट में पेश की किया जाएगा।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसा
इधर नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने देर रात तक प्रदर्शन किया। टोंक सवाई माधोपुर हाइवे के अलीगढ़ कस्बे के पास देर रात तक प्रोटेस्ट चला। नरेश मीणा अभी भले ही सलाखों के पीछे हैं, लेकिन समर्थक लगातार बवाल मचाए हुए हैं। हाईवे पर आगजनी और सड़क जाम लगातार कर रहे हैं। हिंसा के बाद गुरुवार तड़के करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।
पेशी को लेकर 4000 पुलिसकर्मी की तैनाती
नरेण मीणा की कोर्ट में पेशी को देखते हुए करीब 4000 पुलिसकर्मियों को टोंक में तैनात किया गया है। टोंक जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल हालात काबू में है। मीणा समाज के लोग लगातार नरेश की रिहाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, थप्पकांड के विरोध में RAS एसोसिएशन और संबद्ध सेवाओं के अधिकारी मीणा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार किया था।
Advertisement
नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़
बुधवार को कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार मीणा ने मालपुरा के SDM अमित चौधरी को मतदान केंद्र के बाहर सैकड़ों लोगों के सामने थप्पड़ मार दिया था। SDM को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। थप्पड़ मारे जाने की घटना के समर्थन और विरोध में अलग-अलग प्रदर्शन हुए हैं। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों ने अमित चौधरी के समर्थन में प्रदर्शन किया। मतदान केंद्र के बाहर शुरू हुआ तनाव रात में और गुरुवार को हिंसा में तब्दील हो गई थी।
इन मामलों में दर्ज हुए FIR
नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के SDM अमित चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि SDM ने तीन लोगों को धमकाकर जबरन मतदान करवाया। मैंने बूथ कार्यकर्ताओं से पूछा कि यह किसने किया, तो उन्होंने SDM का नाम लिया, इसलिए मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया। पूरे मामले क लेकर मीणा के खिलाफ पुलिस ने 4 FIR दर्ज की है।
1- SDM को थप्पड़ मारने 2- पुलिस कस्टडी से भागने 3- सरकारी काम मे बाधा डालने 4- लोगों को भड़काने का।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 November 2024 at 10:20 IST