अपडेटेड 15 February 2025 at 16:12 IST

Rajasthan: प्रेम प्रसंग के संदेह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के डीग जिले में प्रेम प्रसंग के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी साली और उसके कथित प्रेमी पर गोली चला दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Rajasthan: प्रेम प्रसंग के संदेह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या | Image: ANI/Representative

राजस्थान के डीग जिले में प्रेम प्रसंग के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी साली और उसके कथित प्रेमी पर गोली चला दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कथित प्रेमी की मौत हो गई है। उसने बताया कि युवती को पांच गोलियां लगी हैं और सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।

जुरहरा थानाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि

जुरहरा थानाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बामनवाड़ी गांव में हुई जब पूरन सिंह ने अपनी साली परमजीत कौर और उसके कथित प्रेमी मंजीत (22) पर गोलियां चला दीं। चौधरी ने बताया कि मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई और सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - क्या आप भी रोकते हैं फार्ट? ऐसा करना हो सकता है बेहद खतरनाक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 16:12 IST