अपडेटेड 11 June 2025 at 09:25 IST

राजा रघुवंशी मर्डर केस: हत्यारिन सोनम का एक और 'कांड', किलर्स को दिया हवाला का पैसा; लवर राज के मोबाइल से मिली फटे नोट की फोटो

राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्‍होंने राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को गहरी खाई में फेंक दिया।

Follow :  
×

Share


राजा रघुवंशी मर्डर: हत्यारिन सोनम का एक और 'कांड', किलर्स को दिया हवाला का पैसा; लवर राज के मोबाइल से मिली फटे नोट की फोटो | Image: Instagram/ANI

राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्‍होंने राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को गहरी खाई में फेंक दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कबूलनामे की पुष्टि की है। पुलिस की तरफ से राजा रघुवंशी की पत्‍नी सोनम रघुवंशी को मुख्‍य आरोपी और हत्या का मास्‍टरमाइंड बताया गया है। लेकिन अब इस हत्याकांड में एक नया खुलासा सामने आया है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक‍ सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा हवाला कारोबार से भी जुड़े थे। पुलिस को राज के फोन से हवाला के ट्रांजैक्शन मिले हैं।

फोन में हवाला में इस्‍तेमाल होने वाले नोट की फोटो भी मिली है। इसके अलावा सूत्रों ने ये भी बताया है कि हवाला के लिए सोनम के अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था। राज ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से 50 हजार रुपए लिए थे। और इन्‍हीं पैसों का प्रयोग राजा रघुवंशी के हत्यारों को शिलॉन्‍ग भेजने में किया गया था। वहीं पुलिस ने राजा रघुवंशी के मर्डर की हर कड़ी खोल दी है। पुलिस का कहना है कि सोनम हर हाल में राजा को मारना चाहती थी। सूत्रों के अनुसार, अगर राजा को सुपारी किलर्स नहीं मारते, तो सोनम खुद उसे शिलांग में ‘सेल्फी’ लेते समय धक्का देकर मारने वाली थी।

सोनम की प्‍लानिंग हुई फेल तो हायर किया सुपारी किलर

जांच में सामने आया है कि सोनम की पहली प्लानिंग थी कि वह राजा को किसी ऊंचे पॉइंट पर ले जाकर ‘सेल्फी’ के बहाने धक्का दे देगी, ताकि उसकी मौत एक हादसे के रूप में दर्ज हो सके। लेकिन ये योजना किसी वजह से सफल नहीं हो सकी। इसके बाद ही सोनम ने राज के साथ मिलकर अपने तीन दोस्तों को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी। यही वजह है कि हत्या सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई और इसके पीछे एक से अधिक लेयर सामने आ रही हैं।

हत्या के बाद नेपाल भागने की थी तैयारी

शिलॉन्ग में पति राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सोनम ने देश छोड़ने का प्लान बना लिया था। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। पुलिस ने यह जरूर बताया है कि हत्या के बाद खुद को सेफ रखने के लिए सोनम सिर्फ रात में सफर करती थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी में मिले गहने और करीब 9 लाख रुपये लेकर सोनम शिलॉन्ग गई थी। हत्या के बाद वह इनकी मदद से ही सफर तय कर रही थी और नेपाल भागने की तैयारी में थी। कहा जा रहा है कि दो युवकों ने सोनम के छिपने और रहने में मदद की थी।

इसे भी पढ़ें- Exclusive: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, किराए के कमरे में प्रेमी राज से की मुलाकात; फिर ऐसे पहुंची गाजीपुर
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 09:25 IST