अपडेटेड 18 June 2025 at 15:54 IST

जिसके लिए सोनम ने राजा रघुवंशी की कराई हत्या, उसके घर पसरा मातम; राज कुशवाहा जिसे करता था सबसे ज्यादा प्‍यार उसकी हुई मौत

देश भर को सन्न कर देने वाला राजा राघुवंशी मर्डर केस का आरोपी राज कुशवाहा की दादी का देहांत हो गया है।

Follow :  
×

Share


जिसके लिए सोनम ने राजा रघुवंशी की कराई हत्या, उसके घर पसरा मातम; राज कुशवाह जिसे करता था सबसे ज्यादा प्‍यार उसकी हुई मौत | Image: Instagram

देश भर को सन्न कर देने वाला राजा राघुवंशी मर्डर केस का आरोपी राज कुशवाहा की दादी का देहांत हो गया है। वो गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सुकेती गांव में रहती थी और बीती रात उन्‍होंने आखिरी सांस ली। 75 वर्षीय रामलली राज कुशवाहा की दादी थीं और बताया जा रहा है कि वो उनसे सबसे ज्‍यादा प्‍यार करता था। आपको बता दें कि राज कुशवाहा पर सोनम रघुवंशी संग मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है। राज को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब राज की दादी ने अपने पोते को बेकसूर बताया था। राज के गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी दादी रामलली बीमार चल रही थीं।

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव सोहरा क्षेत्र में गहरी खाई से बरामद किया गया था। उसके बाद से सोनम लापता थी और फिर 8 जून को उसने यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर आकर सरेंडर कर दिया था। सोनम के अलावा राज कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और यूपी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

मेघालय पुलिस कर रही है पूछताछ

राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस की एक स्‍पेशल टीम बुधवार को मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंची। चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस की टीम शहर के गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के मायके पहुंची, जिसके बाद इस घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर सोनम के परिजनों से मेघालय पुलिस का जांच दल पूछताछ कर रहा है।

संजय वर्मा नाम के शख्‍स की मर्डर केस में एंट्री

सोनम के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वो हत्या को अंजाम देने से पहले एक युवक से लगातार संपर्क में थी। 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने उस युवक को 234 बार कॉल किया था। पुलिस ने ट्रू कॉलर (True Caller) पर जब नंबर चेक किया तो वो संजय वर्मा के नाम से रजिस्‍टर्ड है। ऐसे में अब इस पूरे मामले में संजय वर्मा नाम के शख्‍स की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही अब यह अंदेशा और गहरा हो गया है कि हत्या की साजिश में सिर्फ राज कुशवाहा ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि संजय वर्मा कौन है और सोनम रघुवंशी से उसका क्या कनेक्शन है?

इसे भी पढ़ें- वचन और विश्वासघात! राजा रघुवंशी ने किया था 'वादा' लेकिन मुंह काला करने वाली बात पर सोनम ने कर दिया इंकार; सगाई में हुआ था कुछ ऐसा
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 15:41 IST