अपडेटेड 11 June 2025 at 12:59 IST

सोनम की शादी वाली रात फूट-फूटकर रोया था प्रेमी राज कुशवाहा, दोस्‍तों ने कहा था- भाई चुप हो जा, राजा को कर देंगे खत्म

मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की एक-एक कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पूरे हत्याकांड की सच्चाई सामने आ जाएगी।

Follow :  
×

Share


Raja Raghuvanshi Murder Case | Image: Republic

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऐसी बात सामने आई है जो पुलिस की नींद उड़ा दी है। भोली सूरत वाली सोनम अपने दिल मे इतनी साजिशें लेकर राजा के घर आई थी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अब सोनम और उसके प्रेमी राजकुशवाहा को लेकर एक और सनीसनीखेज बात सामने आई है।


राजा अपनी नई-नवेली दुल्हन सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे। उन्हें इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि जिनके साथ सात फेरे लिए और जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं, वहीं, उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी। जांच में सामने आया है कि सोनम ने शादी से पहले ही राज के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। अब उस साजिश की परतें एक-एक करके खुल रही हैं।

सोनम की शादी के दिन फूट-फूटकर रोया था राज

मेघालय पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि इस हत्या की योजना में केवल सोनम ही नहीं, बल्कि चार और लोग भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक जिस दिन सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई थी उस राज फूट-फूटकर रोया था। इसके बाद राज के दोस्तों ने यह तय किया कि राजा रघुवंशी को रास्ते से साफ कर देंगे। शादी के दिन ही राज ने सोनम से कह दिया था कि राजा को शिलॉन्ग ले आओ, वहीं, उसे मार डालेंगे।

योजना के तहत राजा को लेकर शिलॉन्ग गई थी सोनम

राज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई कि राजा को शिलॉन्ग बुलाया जाएगा और वहीं उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इधर साजिश के तहत शादी के बाद सोनम ने अपने पति राजा से कहा कि जब तक वे साथ में कामाख्या मंदिर के दर्शन नहीं करेंगे, वे वैवाहिक संबंध नहीं निभाएंगी। राजा पत्नी सोनम की बातों पर भरोसा कर उसे शिलॉन्ग ले जाने को तैयार हो गया। पुलिस का कहना है कि सोनम हर हाल में राजा को मारना चाहती थी।

यह भी पढ़ें: सोनम ने राजा रघुवंशी को शादी के बाद छूने तक नहीं दिया, सुहागरात पर...

सोनम इस हत्याकांड को अंजाम देकर नेपाल भागने की फिराक में थी, मगर यह सफल नहीं हो पाया। राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्‍होंने राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को गहरी खाई में फेंक दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कबूलनामे की पुष्टि की है। पुलिस की तरफ से राजा रघुवंशी की पत्‍नी सोनम रघुवंशी को मुख्‍य आरोपी और हत्या का मास्‍टरमाइंड बताया गया है। 
 

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: हत्यारिन सोनम का एक और 'कांड', किलर्स को दिया हवाला का पैसा; लवर राज के मोबाइल से मिली फटे नोट की फोटो

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 12:59 IST