अपडेटेड 15 February 2025 at 11:33 IST

अब तक नहीं गए महाकुंभ तो उठाएं लाभ, दिल्ली से सुबह इतने बजे निकलेगी वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन; जाने कब तक मिलेगी सेवा?

उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वंदे भारत विशेष ट्रेन संख्या 02252 नयी दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और द

Follow :  
×

Share


वंदे भारत | Image: Instagram

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर प्रयागराज होते हुए दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर रात 11:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे ने महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह विशेष सेवा शुरू की है।

महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वंदे भारत विशेष ट्रेन संख्या 02252 नयी दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.00 बजे प्रयागराज होते हुए 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी ट्रेन 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने सप्ताहांत में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन 16 फरवरी तक बंद 

महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। दरअसल, वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट है। ऐसे में यहां भीड़ न उमड़े इसके लिए यहां 16 फरवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 

यह भी पढ़ें : Chhaava Day 1: विक्की कौशल ने शेर बनकर ऐसा दहाड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड
 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 09:11 IST