अपडेटेड 11 September 2024 at 10:50 IST
बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम पर राहुल गांधी ने अमेरिकी में तोड़ी चुप्पी,कहा-चरमपंथी तत्वों...
बांग्लादेश के हालात पर राहुल गांधी ने कहा, मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में चीजें स्थिर हो जाएंगी और हम मौजूदा सरकार के साथ संबंध बनाए रख पाएंगे।
Rahul Gandhi On Bangladesh : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। वॉशिगटन डीसी में एक इंटरव्यू में राहुल ने पीएम मोदी, RSS और BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी सवाल उठाया। इस दौरे पर उन्होंने पाकिस्तान, चीन से लेकर बांग्लादेश के साथ भारत के ताजा संबंधों पर भी बात की। उन्होंने बांग्लादेश के हालात और बीते दिनों हुए हिंदुओं के कत्लेआम पर चिंता जताई।
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "पाकिस्तान द्वारा हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण दोनों देश पीछे रह गए हैं। हम यह कतई स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब तक वे ऐसा करते रहेंगे, तब तक समस्याएं बनी रहेंगी।
बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों को लेकर चिंताएं हैं-राहुल गांधी
वहीं,राहुल गांधी ने बांग्लादेश और भारत के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के साथ हमारे पुराने संबंध हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार की कई घटनाएं सामने आई, हिंदुओं के घरों में आग लग दी गई। हिंसा में बेकसुर की मौत हो गई। इन घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों को लेकर भारत में चिंताएं हैं और हम उनमें से कुछ चिंताओं को साझा करते हैं। हालांकि, मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में चीजें स्थिर हो जाएंगी और हम मौजूदा सरकार या किसी अन्य सरकार के साथ संबंध बनाए रख पाएंगे।
हम किसी भी तरह के हिंसा के खिलाफ हैं-राहुल
राहुल से यह पूछे जाने पर कि क्या कैपिटल हिल में सांसदों के साथ बैठकों में चर्चा का केंद्र बांग्लादेश था। उन्होंने कहा, हमने इसे उठाया और उन्होंने भी हमसे बात की। हम किसी भी तरह के हिंसा के खिलाफ हैं और हम चाहतें कि यह बंद हो। यह बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसे जल्द से जल्द रोके। हमारी तरफ से यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि हम दबाव बनाएं ताकि हिंसा रुक जाए।
बाग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा
बता दें कि बाग्लादेश में पिछले कुछ महीनों काफी हलचल देखने को मिली। आरक्षण की आग ऐसी भड़की की देश में तख्ता पलट हो गया। 15 साल से सत्ता में काबिज पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। इसके बाद देश में मोहम्मद यूनुस की कमान में अंतरिम सरकार का गठन कर लिया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 September 2024 at 10:50 IST