अपडेटेड 6 February 2025 at 10:53 IST

ब्रेक तो लगा देते यार...राहुल द्रविड़ की कार का हुआ एक्‍सीडेंट तो सड़क पर उतर ऑटो ड्राइवर से करने लगे बात; VIDEO वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की अक्सर सादगी को लेकर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उनकी कार की एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई।

Follow :  
×

Share


Rahul Dravid Car Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की अक्सर सादगी को लेकर चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उनकी कार की एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई, इसके बाद राहुल द्रविड़ खुद कार से उतरे और सड़क पर खड़ी गाड़ी के आगे आकर देखा कि गाड़ी कितनी टच हो गई है, इसके बाद ऑटो वाले से बातचीत करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मंगलवार शाम बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ गरमागरम बहस करते हुए देखा गया। द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच बहस के दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑटो ड्राइवर के साथ द्रविड़ की बहस

राहुल द्रविड़ की गाड़ी को ऑटो ने टक्कर मारी जिसके बाद वो बुरी तरह से भड़क उठे। उनको कन्नड़ भाषा में ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ की कार का एक लोडिंग ऑटो से टकराव हो गया था। इस घटना के बाद उनकी गाड़ी को टक्कर मारने वाले ड्राइवर के साथ द्रविड़ की अच्छी खासी बहस हुई। हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि द्रविड़ की गाड़ी वो खुद चला रहे थे या उनके साथ ड्राइवर था।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई। सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे जब यह घटना घटी, बताया जा रहा है कि ऑटो चालक ने ट्रैफिक में फंसी द्रविड़ की कार को पीछे से टक्कर मारी। सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ ने ऑटो चालक का संपर्क नंबर नोट किया और फिर वहां से चले गए। घटना के बारे में और जानकारी अभी सामने आनी बाकी है।

दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस टक्कर और दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि द्रविड़ ने लोडिंग ऑटो चालक का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट किया और फिर वहां से चले गए।

यह भी पढ़ें : Today Weather: इन 3 राज्यों में होगी बारिश, UP-बिहार में बढ़ी ठंड

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 08:40 IST