अपडेटेड 12 January 2026 at 23:56 IST
पकड़ा गया भेस बदलने में शातिर 'रहमान डकैत', 14 राज्यों फैला था गिरोह का नेटवर्क
Rahman Dacoit: सूरत पुलिस ने भोपाल के कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू और 'रहमान डकैत' को गिरफ्तार कर लिया है। रहमान डकैत का नेटवर्क करीब 14 राज्यों में फैले छह गिरोहों तक फैला हुआ था। वो फर्जी अफसर बनकर ठगी करता था।
Rahman Dacoit: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' का खलनायक रहमान डकैत ने खूब सुर्खियां बटोरी है। जिस तरह अक्षय खन्ना 'रहमान डकैत' के रोल में पाकिस्तान में तहलका मचाते हैं, ठीक उसी तरह भारत में भी आबिद अली उर्फ राजू और 'रहमान डकैत' का नेटवर्क करीब 14 राज्यों में फैला हुआ था, जिसे अब सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जी हां, सूरत क्राइम ब्रांच ने 20 साल से फरार कुख्यात रहमान डकैत को गिरफ्तार कर लिया है। रहमान डकैत फर्जी अफसर बनकर ठगी करता था और जमीन घोटाला भी करता था। रिपोर्ट के अनुसार भोपाल के 'ईरानी डेरा' से जुड़े इस गिरोह का नेटवर्क करीब 14 राज्यों तक फैला हुआ है। सूरत क्राइम ब्रांच ने ललगेट इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया।
14 राज्यों में रहमान डकैत का नेटवर्क
रिपोर्ट के अनुसार ईरानी डेरा गिरोह का नेटवर्क करीब 14 राज्यों में सक्रिय था। यह गिरोह डकैती से लेकर ठगी उगाही और सरकारी अफसरों की नकल करने जैसे कई फर्जी काम करता था। रहमान डकैत कभी फर्जी पुलिस अफसर, फर्जी सीबीआई अधिकारी तो कभी वेश धरकर धार्मिक आस्था का फायदा उठाता था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह फिल्म ‘स्पेशल 26’ की कहानी के अनुसार छापे डालना और फिर ठगी करता था।
ईरानी डेरा में छह से अधिक गिरोह
जांच में पता चला है कि ईरानी डेरा में छह से अधिक गिरोह ठगी से सक्रिय है। इस गिरोह में से कोई नकली सोना बेचता है, कोई महंगे मोबाइल चुराकर बेचता है और कोई दूसरे राज्यों में चोरी-डकैती करता है। पुलिस के छापे में दर्जनों मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू और पेन ड्राइव बरामद हुए हैं।
भोपाल जिला अदालत में किया गया पेश
रविवार, 11 जनवरी को रहमान डकैत को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाई और जिला अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। हालांकि, अदालत में राजू ने खुद को निर्दोष बताया। रहमान डकैत के नेटवर्क के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में कम से कम 10 गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 23:48 IST