अपडेटेड 1 May 2025 at 20:23 IST

Caste Census: जातिगत जनगणना फैसले पर श्रेय लेने की होड़, सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- हमने ही उठाया था मुद्दा

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा हमारे चुनावी घोषणापत्र में था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम कराएंगे।

Follow :  
×

Share


Awadhesh Prasad | Image: PTI

Caste Census: केंद्र सरकार के बड़ा फैसला लेते हुए जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है। मोदी सरकार के इस फैसले का सभी विपक्षी दल स्वागत तो कर रहे हैं लेकिन क्रेडिट लेने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। विपक्षी नेताओं में केंद्र सरकार के इस फैसले की ऐसी होड़ लगी है कि हर कोई कह रहा है कि इसकी मांग हम लंबे समय से कर रखे थे।

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा हमारे चुनावी घोषणापत्र में था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम कराएंगे और प्रभु श्री राम ने मुझे जिताया। हमने ही ये मुद्दा उठाया था। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया कहते थे जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी उन्हीं के विचारों पर हमारी पार्टी चल रही है। भारत में अगर जातीय जनगणना की सबसे ज्यादा मांग किसी ने की है तो वो समाजवादी पार्टी ने की है।

कांग्रेस के बयान पर क्या बोले अवधेश प्रसाद?

जब अवधेश प्रसाद से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि राहुल गांधी के दबाब में आकर ये जनगणना कराई जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ इस पर कहना नहीं चाहता, सब जानते हैं। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि जब तक ये हो नहीं जाता तब तक मुझे बीजेपी पर विश्वास नहीं है।

जाति जनगणना का फैसला 90% PDA की एकजुटता की 100% जीत- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा अभी-अभी इस सरकार ने एक फैसला लिया है हमें खुशी है इस बात की इस सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना के लिए एक कदम तो बढ़ें हैं। सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना हो उसके लिए जाति जनगणना का फैसला 90% PDA की एकजुटता की 100% जीत है। हम सबके सम्मिलित दबाव के कारण भाजपा सरकार मजबूरन यह निर्णय लेने को मजबूर हुई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में PDA की जीत का एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये शुरुआत है और यहां से सामाजिक न्याय के राज की स्थापना और PDA की लड़ाई के लिए अतिमहत्वपूर्ण यह चरण शुरू हुआ है।

इसे भी पढ़ें: जातीय जनगणना की मांग करते थक नहीं रहे थे अखिलेश, केंद्र ने लगाई मुहर तो
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 20:23 IST