अपडेटेड 28 July 2024 at 15:19 IST

पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 1 करोड़ कैश के साथ 2 गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही 1 करोड़ कैश के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया।

Follow :  
×

Share


पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क मामले में 1 करोड़ कैश के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। | Image: Republic

Punjab News: पंजाब पुलिस को इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 1 करोड़ कैश के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विदेश में रहने वाले शीर्ष ड्रग तस्करों गुरजंत सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह के गुर्गे हैं। राज्य के स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर ने विदेशी संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और संगठित अपराध गिरोह चलाने के आरोप में इन दोनों गुर्गों को गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ये जानकारी दी है।

गुरदासपुर में 500 ग्राम से अधिक हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में 540 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद किये जाने के बाद दो लोगों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा जुटाई गई सूचना के आधार पर गुरदासपुर के अगवान और रसूलपुर गांवों में दो संदिग्धों के घरों में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि दो लोगों के पास से हेरोइन का एक पैकेट, एक पिस्तौल एवं पांच कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन का वजन 540 ग्राम है। प्रवक्ता ने कहा कि पैकेट पर पीली टेप चिपकी हुई थी और ऐसा लगता है कि इसे (पैकेट को) ड्रोन द्वारा गिराया गया था।

इसे भी पढ़ें: 9 बार काटूंगा फिर...सपने में आए सांप ने की मौत की 'भविष्यवाणी', भागा-भागा फिर रहा बुलंदशहर का विकास

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 13:43 IST