अपडेटेड 28 July 2024 at 13:56 IST
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले विकास दुबे को 2 जून को पहली बार सांप ने काटा था लेकिन बार-बार सांप के काटने की घटना अब मिस्ट्री बन चुकी है। विकास से रिपब्लिक ने जब बात की तो उसने बताया कि 3 बार सांप के काटने के बाद उसे सपना आया और सपने में उसे सांप ने ये कहा कि 9 वी बार जब मैं काटूंगा तो विकास की मौत हो जाएगी।
सांप ने सपने में आकर उससे ये भी कहा था कि 8 बार डसने पर वह बच जाएगा, लेकिन नौवीं बार काटने पर उसकी मौत जरूर हो जाएगी। दावे के मुताबिक विकास को 8 वी बार सांप ने राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में डस भी लिया है और वह बच गया है। विकास से जब हमने ये पूछा कि जब सांप ने उसे मंदिर में जब काटा तो क्या हलचल हुई भगदड़ जैसा माहौल बना विकास ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे खुद को मालूम नहीं हुआ कि सांप ने मुझे काट भी लिया है।
विकास बीएससी का छात्र है। उससे जब पूछा गया कि आप सांप काटने के बाद इलाज के लिए आस्था में भरोसा करेंगे कि मेडिकल सांइस और डॉक्टर्स पर तो विकास का कहना था हम तो भरोसा डॉक्टर्स पर कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर्स इलाज तो करें। हमे अगर स्नैक फोबिया है, तो हमारा इलाज किया जाए। जब इलाज नहीं करेंगे तो भगवान की शरण में आया जाएगा ही।
उधर पिछले 16 दिनों से विकास के साथ राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में साथ रहने वाले उसके मामा और मामी का कहना है कि हमें जब पता लगा कि विकास को सांप ने काटा है तो हमने भी सलाह डॉक्टर्स की ही दी थी। इलाज भी वहीं से कराया, लेकिन उसके बाद जब विकास को सपना आया तो हमे चिंता हुई और हम मेहंदीपुर बालाजी आ गए, लेकिन जो फतेहपुर के CMO है, इस बात को कह रहे है कि विकास को स्नैक फोबिया है तो उसका इलाज या उसकी काउंसलिंग क्यों नहीं करवाई जा रही।
उन्होंने कहा कि हमारी बालाजी में आस्था है, लेकिन हमें इलाज डॉक्टर्स से कराने में कोई दिक्कत नहीं है। हम चाहते हैं विकास सही हो लेकिन फतेहपुर प्रशासन हमसे संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं कर रहा है। विकास के मामा कहते हैं कि हम चाहते थे विकास ने जैसा बताया कि उसे बार बार सांप काटेगा तो हमने विकास को उसके चाचा के घर सीसीटीवी की निगरानी में रखा ताकि माजरा समझा जा सके लेकिन सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ सांप कही दिखाई नहीं दिया। हमने पैर पर सर्पदंश के निशान देखें हैं।
विकास के पैरों पर सांप काटने के निशान हैं। घरवाले बताते है कि सांप काटने की घटना के बाद वहां नीला निशान हो जाता है। मुंह से झाग आने लगते हैं ये सामान्य घटना नहीं है, लेकिन जब से मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में विकास की हाजरी लगनी शुरू हुई है तब से विकास को आराम है और घरवालों को भगवान पर भरोसा की उनका बेटा जल्द ठीक हो जाएगा।
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 13:56 IST