अपडेटेड 9 October 2024 at 07:02 IST

Punjab: एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस ने दी जानकारी

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी निकट स्थित एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई।

Follow :  
×

Share


Punjab: एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस ने दी जानकारी | Image: Shutterstock

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी निकट स्थित एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना फोकल प्वाइंट क्षेत्र की फौजी कॉलोनी में हुई। इसने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।

पुलिस ने बताया कि…

पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। थाना मोती नगर के एसएचओ इंस्पेक्टर वीरेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बच्ची का शव कंबल में लिपटा हुआ घर की छत से बरामद किया गया। सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसे बगल की एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंक दिया।

ये भी पढ़ें - नसरल्लाह का उत्तराधिकारी ढेर, नेतन्याहू बोले- हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 07:02 IST