अपडेटेड 2 September 2025 at 11:43 IST

BIG BREAKING: आम आदमी पार्टी का विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस पर गाड़ी चढ़ा कस्‍टडी से हुआ फरार

आम आदमी पार्टी का विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस पर गाड़ी चढ़ा कस्‍टडी से हुआ फरार

Follow :  
×

Share


आम आदमी पार्टी का विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस पर गाड़ी चढ़ा कस्‍टडी से हुआ फरार | Image: X

पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत पठानमाजारा को हरियाणा पुलिस ने रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के थोड़ी देर बाद ही हरमीत पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए। आरोप है कि हरमीत ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाई और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला एक महिला की शिकायत से जुड़ा है, जो खुद को विधायक की पत्नी बता रही है। उनके ऊपर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आरोप लगाए गए हैं। आपको बता दें कि हरमीत पठानमाजरा पंजाब के संनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। हरमीत पहले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस जैसी पार्टियों से जुड़े रहे हैं।

खास बात यह है कि विधायक पठान माजरा की सुरक्षा कल ही पंजाब सरकार द्वारा वापस ले ली गई थी बताया जा रहा है कि पठान माजरा पिछले तीन-चार दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अफसर कृष्ण कुमार को हालिया बाढ़ का सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था।

हरमीत पठानमाजरा का प्रोफाइल

हरमीत सिंह पठानमाजरा की उम्र 46 साल है। वह पटियाला स्थित संनौर से विधायक हैं। साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की थी। उन्होंने अकाली दल के हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा को करीब 50 हजार वोटों से हराया था। उनका राजनीतिक सफर विवादास्पद रहा है। साल 1994 में अकाली दल से शुरूआत करने वाले हरमीत कई पार्टियों में आए-गए, जिनमें मनप्रीत बादल की पार्टी, कांग्रेस, और पंजाब एकता पार्टी शामिल हैं। 

आखिरकार वह 2020 में AAP में शामिल हुए। वह अक्सर जनता के मुद्दों को उठाते रहे हैं। अभी पंजाब में बाढ़ संकट के लिए उन्होंने सीनियर अफसरों, खासकर सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव कृष्ण कुमार को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही न हीं, मान सरकार पर भी सवाल उठाए थे।

इसे भी पढ़ें- 'शादी हुई नहीं, कैसे बता दूं सुहागरात किसके साथ...', वोटर अधिकार यात्रा में लालू यादव की बेटी रोहिणी ने क्यों कहा ऐसा? सुर्खियों में बयान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 11:22 IST