अपडेटेड 26 December 2025 at 13:19 IST
VIDEO: पुणे में अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 85 हजार नकद और लाखों की शराब बरामद; ऐसे पकड़े गए 3 आरोपी
पुणे में कोंढवा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 1 करोड़ 85 हजार 950 रुपये की नकद राशि और लाखों रुपये की शराब जब्त की है।
Pune illegal liquor seizure: पुणे में महापालिका चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है और प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी बीच कोंढवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुणे के कोंढवा में छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। बता दें ये इतनी बड़ी रकम अवैध शराब के कारोबार से जुड़ी बताई जा रही है।
अवैध शराब की बिक्री में तीन लोग संलिप्त पाए गए है। बता दे नोट गिनते हुए एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में नोटों की गिनती की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।
लाखों रुपये की शराब बरामद
कोंढवा पुलिस ने काकड़े वस्ती, गली नंबर 2 में ये छापेमारी की थी। जिसमें अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया। यह कार्रवाई एपीआई अफ्रोज पठान और डीबी दस्ते ने संयुक्त रूप से की। कार्रवाई के दौरान देशी और विदेशी शराब का भारी भंडार जब्त किया गया। इसमें 50 एमएल के 80 पाउच (कीमत 1,600 रुपये), 35 मीटर के दो कैन मिलाकर कुल 70 लीटर शराब (28,000 रुपये), नंबर 1 व्हिस्की के 220 नग (48,400 रुपये), आईबी व्हिस्की के 183 नग (40,260 रुपये), आर.एस. 180 एमएल के 224 नग (56,000 रुपये), आर.एस. 90 एमएल के 20 नग (2,800 रुपये), क्लासिक गोल्ड के 32 नग (4,800 रुपये), वोल्कन ब्लू के 38 नग (6,080 रुपये), डर्बी स्पेशल के 43 नग (6,880 रुपये), ओल्ड मंक रम के 48 नग (10,320 रुपये) और टैंगो पंच के 77 नग (6,160 रुपये) शामिल हैं।
जब्त की गई शराब की कुल कीमत 2 लाख 5 हजार 900 रुपये है, जबकि मौके से 1 लाख 41 हजार 50 रुपये नकद भी जब्त किए गए। इस तरह शुरुआती कार्रवाई में कुल 3 लाख 46 हजार 950 रुपये का माल जब्त किया गया है।
तीनों आरोपियों के घर नकदी बरामद
इस मामले में अमर कौर उर्फ मद्रीकौर दादासिंह जुनी, दिलदार सिंह दादासिंह जुनी और देवाश्री जुनी सिंह अवैध शराब बिक्री में संलिप्त पाए गए हैं। आरोपियों के पास नकद राशि मिलने के बाद उनके आवास की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बेडरूम की अलमारी के अलग-अलग खानों में छिपाकर रखी गई कुल 1 करोड़ 85 हजार 950 रुपये की नकद राशि बरामद हुई। उक्त राशि को पंचनामा कर जब्त किया गया है। इस सख्त कार्रवाई से कोंढवा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है और मामले की आगे की जांच कोंढवा पुलिस स्टेशन कर रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 13:19 IST