अपडेटेड 9 February 2025 at 23:28 IST
पुणे: ‘फ्लैट’ में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, एक व्यक्ति घायल
पुणे के कोंढवा इलाके में रविवार को आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।
Pune: पुणे के कोंढवा इलाके में रविवार को आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एनआईबीएम रोड पर स्थित सनश्री इमारत की चौथी मंजिल के ‘फ्लैट’ में अपराह्न तीन बजे आग लग गई और दमकल के चार वाहनों को मौके पर भेजा गया जिससे आग पर काबू पा लिया गया।
कोंढवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया, ‘‘घटना के समय ‘फ्लैट’ में तीन लोग थे, जिसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष अंदर फंस गए। उन्हें निकाला गया और बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।’’
अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लग गई। आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी, जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे प्रवेश वर्मा; सीएम पद की करेंगे दावेदारी?
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 23:28 IST