अपडेटेड 2 August 2024 at 18:06 IST

Puja Khedkar: कहां गायब है ड्रामेबाज पूजा? मां को मिली जमानत, पिता और बेटी पिछले एक हफ्ते से लापता

Puja Khedkar: पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर 'लापता' हैं और ऐसी संभावना है कि वह गिरफ्तारी की आशंका के बीच दुबई भाग गई हैं।

Follow :  
×

Share


Puja Khedkar | Image: Social Media

Puja Khedkar: पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर, जो विवादों से घिरी हुई हैं और जिनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई है, एक सप्ताह से अधिक समय से 'लापता' हैं।

ऐसी संभावना है कि खेडकर गिरफ्तारी की आशंका के बीच दुबई भाग गई हैं। उनके पिता, दिलीप खेडकर को भी ट्रेस नहीं किया जा सका है। वहीं, दूसरी ओर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को आपराधिक धमकी मामले में पुणे सत्र अदालत से जमानत मिल गई है।

कहां हैं पूजा खेडकर?

पुलिस पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की लोकेशन नहीं ढूंढ पा रही। उनका फोन बंद है और वह पुणे स्थित अपने आवास पर भी नहीं हैं। दिल्ली पुलिस लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है।

उनके साथ उनके पिता दिलीप खेडकर भी 'लापता' हैं। पुलिस पिता-बेटी की तलाश कर रही है। ऐसी खबरें हैं कि पूजा खेडकर गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग गई हैं। आपको बता दें कि उनकी अग्रिम जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी थी। 1 अगस्त को अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद खेडकर के दुबई भागने की अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।

कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अदालत ने पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी करने और गलत तरीके से ओबीसी और विकलांगता कोटा लाभ लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये गंभीर आरोप हैं जिनकी गहन जांच की आवश्यकता है। खेडकर, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है, ने अपने वकील के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है। अतिरिक्त सत्र जज देवेन्द्र कुमार जांगला ने कहा था, "पूरी साजिश का खुलासा करने और साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता स्थापित करने के लिए आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।" याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को हाल ही में की गई अपनी सिफारिशों पर फिर से विचार करने और दिल्ली पुलिस को अपना दायरा बढ़ाने के लिए कहा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली आशा किरण होम में 14 की मौत पर एक्शन में LG, कहा- एक सप्ताह में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई हो

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 18:06 IST