अपडेटेड 28 January 2025 at 14:39 IST

केरल पहुंचीं प्रियंका गांधी, बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजन से करेंगी मुलाकात

केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा उस महिला के परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं जिसकी पिछले सप्ताह इस जिले में बाघ के हमले में मौत हो गई थी।

Follow :  
×

Share


Priyanka Gandhi reached Kerala, will meet the family of the woman who lost her life in a tiger attack | Image: PTI

केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा उस महिला के परिवार से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को राज्य पहुंचीं जिसकी पिछले सप्ताह इस जिले में बाघ के हमले में मौत हो गई थी।

कांग्रेस पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी कन्नूर हवाई अड्डे पहुंचीं और वह सड़क मार्ग से वायनाड रवाना हुईं। सूत्र ने बताया कि बाघ के हमले में जान गंवा चुकी राधा के परिवार से मिलने के बाद वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी दोपहर में कलेक्ट्रेट में एक बैठक करेंगी।

बाघ ने राधा पर 24 जनवरी को मनंतवडी गांव में प्रियदर्शिनी एस्टेट में उस समय हमला किया था जब वह वहां कॉफी बीन्स इकट्ठा करने गई थी। राधा पर हमला करने वाला बाघ सोमवार को केरल के वायनाड जिले में मृत पाया गया। बाघ के पोस्टमार्टम से पता चला कि बाघ की मौत उसके गर्दन पर पाए गए ताजा, गहरे घाव के कारण हुई।

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd T20: जीत के बावजूद बड़ा बदलाव करेंगे सूर्या! किसका कटेगा पत्ता? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 14:39 IST