अपडेटेड 28 January 2025 at 12:24 IST
IND vs ENG 3rd T20: जीत के बावजूद बड़ा बदलाव करेंगे सूर्या! किसका कटेगा पत्ता? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
IND vs ENG: राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार (आज) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, जोस बटलर की इंग्लैंड किसी भी कीमत पर ये मुकाबला जीतना चाहेगी। पिछले दो मैचों में सूर्या की युवा टोली का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, लगातार दो मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज के बीच स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गए। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह दो ऑलराउंडर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया। दोनों दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।
ध्रुव जुरेल का कटेगा पत्ता?
राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में रिंकू सिंह की जगह खेलने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में जुरेल ने मौके का फायदा नहीं उठाया था और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम इंडिया मैनेजमेंट जुरेल की जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह में से किसी एक को मौका दे सकती है।
राजकोट T20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
Advertisement
IND vs ENG: कैसी है राजकोट की पिच?
राजकोट की पिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है जहां बल्लेबाज रनों की बरसात करते हैं। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं मिलता। स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है। भारत और इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़कर एक आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं। इस लिहाज से देखें तो राजकोट में आज रनों की सुनामी देखने को मिल सकती है।
IND vs ENG: राजकोट में कैसा रहेगा मौसम?
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार, 28 जनवरी को होने वाले टी20 मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं है। सुबह में अधिकतम तापमान 33°सेल्सियस तक रहेगा, जो शाम तक गिरकर 15°सेल्सियस हो जाएगा। तापमान में इस महत्वपूर्ण बदलाव के कारण मैच आगे बढ़ने पर आउटफील्ड पर ओस पड़ सकती है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 12:24 IST