अपडेटेड 17 December 2025 at 10:50 IST

'ऑपरेशन सिंदूर में हम पहले दिन ही पाकिस्तान से हार गए', पृथ्वीराज चव्हाण के शर्मनाक बयान पर BJP बोली- सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुकी है।

Follow :  
×

Share


ऑपरेशन सिंदूर पर पृथ्वीराज चव्हाण का शर्मनाक बयान | Image: ANI

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चौंकाने वाले बयान दिए, जिससे सियासी गलियारों हलचल मच गई है। पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चव्हाण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हम पूरी तरह हार गए थे। चाहे लोग इसे मानें या न मानें, हम पूरी तरह हार गए थे। अब BJP ने पृथ्वीराज के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा, "INC ये इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं है,ये इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस, एंटी नेशनल कांग्रेस बन गई है। सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान बन चुका है। सड़क का गुंड़ा कहना, कारगिल विजय दिवस 5 साल नहीं मनाना, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक पर सवाल उठाना और अब ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठना। हमारे सेना के मनोबल को विजय दिवस के दिन चोट पहुंचाना।

ये इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन गई है-शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, "ये केवल पृथ्वीराज चव्हाण का बयान नहीं है, ऐसे ही बयान राहुल गांधी ने भी दिए हैं। राहुल गांधी ने भी कहा था सेना की पिटाई हो गई। ऑपरेशन सिंदूर सरेंडर था। इसीलिए राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी इन जैसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। ये इनका फैशन बन गई कि सेना का करो अपमान और पाकिस्तान का करो गुनगान। ये बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि वे सेना विरोधी हैं।"

पृथ्वीराज चव्हाण का ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान

कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, "हाल ही में, हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा कि सेना की एक किलोमीटर भी मूवमेंट नहीं हुई। दो-तीन दिनों में जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ हवाई युद्ध और मिसाइल युद्ध था। भविष्य में भी युद्ध इसी तरह लड़े जाएंगे। ऐसी स्थिति में, क्या हमें सच में 12 लाख सैनिकों की सेना रखने की जरूरत है, या हम उनसे कोई और काम करवा सकते हैं?"

पृथ्वीराज चव्हाण यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन हम पूरी तरह हार गए थे। 7 तारीख को आधे घंटे की हवाई लड़ाई में, चाहे लोग इसे मानें या न मानें, हम पूरी तरह हार गए थे। भारतीय विमानों को मार गिराया गया था। वायु सेना पूरी तरह से जमीन पर थी और एक भी विमान नहीं उड़ा। अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई विमान उड़ान भरता, तो पाकिस्तान द्वारा उसे मार गिराए जाने की बहुत ज़्यादा संभावना थी, इसीलिए वायु सेना को पूरी तरह से जमीन पर रखा गया था।"

यह भी पढ़ें: 'मुनीर-शहबाज घुटनों के बल रेंगते हुए आएंगे', इमरान की बहनों की चेतावनी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 10:50 IST