अपडेटेड 2 January 2026 at 12:21 IST

मुंह में सिगरेट, हाथों में शराब का जाम और जुआ... कर्नाटक की कुलबर्गी जेल में कैदियों की 'रॉयल मेहमाननवाजी', BJP ने उठाए सवाल

Karnataka Kalaburagi Prison Video: कर्नाटक के कुलबर्गी सेंट्रल जेल से कुछ वीडियो सामने आए, जिन पर बवाल मच गया। वीडियो में कैदियों को सिगरेट-शराब पीते और जुआ खेलते देखा। मामले को लेकर बीजेपी सिद्धारमैया सरकार पर हमलावर है।

Follow :  
×

Share


Karnataka Kalaburagi Prison Video | Image: Republic

Karnataka news: कर्नाटक के कलबुर्गी सेंट्रल जेल के अंदर क्लब जैसा माहौल देखने मिला। जेल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कैदियों को सिगरेट, शराब पीते और जुआ खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आने के बाद गंभीर सवाल खड़े कर हो रहे हैं कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इस तरह की प्रतिबंधित वस्तुएं जेल तक कैसे पहुंच रही हैं।

कैदियों को सिगरेट और शराब पीते और जेल में जुआ खेलते हुए दिखाने वाले हालिया फुटेज के बाद एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें यह संकेत मिलता है कि कैदी जेल परिसर में किस तरह का 'हाई-प्रोफाइल' जीवन जी रहे हैं।

बवाल के बाद मामले पर एक्शन

मामला सामने आने और इस पर बवाल बढ़ने के बाद कलबुर्गी सेंट्रल जेल में चार कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान आकाश राकेश, प्रज्वल और एक अन्य कैदी के रूप में हुई है। जेल अधीक्षक अनीता की शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

कुछ महीने पुराना बताया जा रहा वीडियो 

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि जुए के दौरान इस्तेमाल किया गया अखबार अगस्त 2025 का था, जिससे यह संकेत मिलता है कि जो वीडियो दो से तीन महीने पुराना हो सकता है, जो अब वायरल हो रहा है। ये भी मालूम चला है कि वीडियो में नजर आ रहे कैदियों में से एक, बेंगलुरु के मुनिकृष्णा उर्फ ​​कप्पे को 2 दिसंबर को रिहा कर दिया गया था। इससे पता चल रहा है कि वीडियो कुछ समय पहले रिकॉर्ड किया गया था।

यह ताजा वीडियो 2022 के कर्नाटक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती स्कैम के किंगपिन आरडी पाटिल के वीडियो जारी करने के एक दिन बाद सामने आया है। पाटिल ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें चीफ सुपरिटेंडेंट आर अनीता पर जेल सुविधाओं के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।

BJP ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा

मामले को लेकर BJP कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। बीजेपी कर्नाटक ने एक पोस्ट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा, "यह शर्म की बात है कि सरकार की सुरक्षा में जेल के अंदर असामाजिक तत्वों को शाही मेहमाननवाजी मिल रही है। कांग्रेस सरकार के कुशासन में जेल जाना 'सजा नहीं' बल्कि कैदियों के लिए 'छुट्टी का पैकेज' बन गया है। जिला प्रभारी प्रियांक खड़गे खुद, आपकी नाक के नीचे इतनी सारी गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हैं, फिर भी आप आंखें क्यों बंद किए हुए हैं?

पोस्ट में आगे कहा गया, "राज्य की जेलों को रिसॉर्ट में बदलने का श्रेय सिद्धारमैया सरकार को जाता है। जेलें, जो कैदियों के सुधार का केंद्र होनी चाहिए थीं, कांग्रेस के कुशासन में मजेल और मौज-मस्ती का अड्डा बन गई हैं, जो इस बात का संकेत है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बहुत नीचे गिर गई है।"

DGP करेंगे जेल का दौरा

जेल के अंदर से इन वीडियो के सामने आने और इस पर बवाल बढ़ता देख अब DGP आलोक कुमार शनिवार, 3 जनवरी को कलबुर्गी सेंट्रल जेल का दौरा करने वाले हैं। यह दौरा जेल के अंदर कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में किया जा रहा है। महानिदेशक ने इन घटनाओं की विस्तृत जांच के लिए जेल के अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर दिया है।

वहीं, खबरों के मुताबिक जेल विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक पी.वी. आनंद रेड्डी शुक्रवार, 2 जनवरी को कलबुर्गी सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे और अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे। जांच पूरी होने के बाद जेल अधीक्षक और घटना से जुड़े सभी कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान...' सैलून में गाना बजाने पर मचा बवाल, पुलिस ने अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 12:20 IST