अपडेटेड 2 January 2026 at 10:55 IST

'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान...' सैलून में गाना बजाने पर मचा बवाल, पुलिस ने अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार

Palghar news: पालघर में एक सैलून में 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' गाना तेज आवाज में बजाने पर बवाल खड़ा हो गया। इसको लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ जमा होने लगी। पुलिस ने मामले में आरोपी अब्दुल रहमान शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  

Maharashtra news: महाराष्ट्र के पालघर में विवादित गाने पर बवाल खड़ा हो गया है। पालघर जिले के नायगांव में लाउडस्पीकर पर 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' गाना बजाने पर अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रूहान हेयर कटिंग सैलून में काम करने वाला शख्स तेज आवाज में गाना बजा रहा था।

मामले को लेकर दर्ज FIR के मुताबिक नायगांव पुलिस स्टेशन के तहत चिंचोटी इलाके में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे एक प्राइवेट गाड़ी में पेट्रोलिंग कर रहा था। दोपहर करीब 1.30 बजे रूहान हेयर कटिंग सैलून में लाउडस्पीकर पर पाकिस्तान समर्थित गाना सुनने को मिला।

सैलून में तेज आवाज में बज रहा था गाना 

बताया गया है कि 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' गाना तेज आवाज में बजाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस तुरंत सैलून पहुंची और वहां दो लोगों को पाया। जब उनसे उनका नाम पूछा, तो उनमें से एक ने अपना नाम गुलजारी राजू शर्मा (उम्र 51) बताया और कहा कि वह सैलून में काम करता है। वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से सैलून में स्पीकर पर ब्लूटूथ के माध्यम से तेज आवाज में ये विवादित गाना तेज आवाज में बजा रहा था, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को यह सुनाई दे रहा था।

आजमगढ़ का रहने वाला है आरोपी

जब उससे उसका नाम और पता पूछा, तो उसने अपना नाम अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह (उम्र 25) बताया। वो मूल रूप से पालघर का निवासी है, जबकि उसका पता उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से जुड़ा बताया गया। जब शख्स के मोबाइल फोन को पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे ने चेक किया, तो पता चला कि वह अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब के जरिए  विवादित गाना बजा रहा था। इससे इलाके के नागरिकों में अशांति, गुस्सा और तनाव पैदा हो गया। विवादित गाना यूं तेज आवास में लाउडस्पीकर से बजाना भी देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के खिलाफ है। इससे समाज में दुश्मनी, नफरत और सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना थी।

Advertisement

इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच लोगों ने अब्दुल रहमान को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(d) के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: 'मुसलमान बर्दाश्त कर रहा है, नहीं तो एक मिनट में दंगा हो जाए...', IPL में मुस्तफिजुर रहमान के विवाद पर मौलाना साजिद रशीदी का भड़काऊ बयान
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 10:54 IST