अपडेटेड 19 June 2025 at 17:58 IST
Vande Bharat: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, PM मोदी देंगे वंदे भारत की सौगात, पटना टू गोरखपुर का सफर सिर्फ इतने घंटे में पूरा
Patliputra to Gorakhpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसका नियमित संचालन 21 जून से शुरू हो जाएगा।
Patliputra to Gorakhpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी पटना से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेन पटना से गोरखपुर के तक सफर को आरामदायक बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 20 जून को बिहार दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सिवान जाएंगे और यहीं से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन 21 जून से नियमित रूप से अपने तय रुट पर दौड़ने लगेगी। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का उत्तर बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए विशेष लाभ होगा।
गोरखपुर से पटलिपुत्र तक 8 स्टेशनों से गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्रालय की माने तो अभी शुरुआत में ट्रेन में 8 कोच होंगे जिन्हें बढ़ाकर बाद में 16 तक किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच आठ स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गोरखपुर से चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान यह गोरखपुर से चलने के बाद कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और फिर हाजीपुर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
पटना से गोरखपुर का सफल होगा आसान
वहीं पाटलिपुत्र से वापस गोरखपुर के लिए दोपहर 2:25 पर चलेगी और रात को 9:35 पर गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन के संचालन के बाद लोगों के लिए गोरखपुर से पटना और पटना से गोरखपुर आना जाना बहुत आसान हो जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 17:58 IST