अपडेटेड 29 August 2024 at 17:01 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने दी तेलुगु भाषा दिवस की बधाई, कहा- पूरे विश्व में अपनी पहचान...

मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘तेलुगु भाषा दिवस’ के मौके पर सभी तेलुगु भाषियों को बधाई दी और इस भाषा को और लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम कर रहे लोगों की सराहना की।

Follow :  
×

Share


Prime Minister Narendra Modi | Image: Republic

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘तेलुगु भाषा दिवस’ के मौके पर सभी तेलुगु भाषियों को बधाई दी और इस भाषा को और लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम कर रहे लोगों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर तेलुगु भाषा में किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलुगु भाषा दिवस की बधाई। यह वास्तव में एक बहुत समृद्ध भाषा है, जिसने न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है। मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो तेलुगु को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

तेलुगु कवि गिदुगु वेंकट राममूर्ति की 29 अगस्त को जयंती मनाई जाती है। उनके द्वारा तेलुगु भाषा में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती को तेलुगु भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। तेलुगु मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बोली जाती है। यह देश की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।

प्रधानमंत्री ने इस महीने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘तेलुगु भाषा दिवस’ का उल्लेख किया था इसे ‘सचमुच बहुत ही अद्भुत भाषा’ बताया था।

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी के समर्थन में आए तेजस्वी, कहा-सिर्फ बंगाल में ही रेप नहीं...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 17:01 IST