sb.scorecardresearch

Published 16:28 IST, August 29th 2024

ममता बनर्जी के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, कहा- सिर्फ बंगाल में ही बलात्कार नहीं हुआ लेकिन...

कोलकाता रेप केस को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजद नेता तेजस्वी यादव का समर्थन मिल गया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Tejashwi Yadav
RJD नेता तेजस्वी यादव | Image: R Bharat

कोलकाता में फीमेल डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को लेकर इंसाफ की लड़ाई आम जनता लड़ रही है, लेकिन देश के राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार कोलकाता रेपकांड को लेकर सड़कों पर उतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी की सरकार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का समर्थन मिला है।

ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता गुंडागर्दी के लिए रोड पर आ गए हैं। हम लोगों ने देखा है कि कैसे बीजेपी के लोग बाजार से सामान को लूट रहे हैं। बंगाल में शांति का माहौल बन रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता वहां शांति बनने देना नहीं चाह रहे हैं। माहौल को खराब कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग भारतीय जनता पार्टी के झांसे में आने वाले नहीं है।"

रेप सिर्फ बंगाल ही नहीं UP-बिहार में भी हो रहे: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, "महिलाओं के साथ सिर्फ बंगाल में ही बलात्कार नहीं हुआ है, बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश राज्यों में भी महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना घट रही है। इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन उसे ये लोग नहीं बोलेंगे। बलात्कार की घटना की निंदा हर जगह होनी चाहिए, चाहे बंगाल हो या बिहार हो बलात्कारियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

CISF के DG बनाए गए बिहार के DGP

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी अब बिहार से बाहर जा रहे हैं। CISF में आरएस भट्टी को डीजी बनाया गया है। इसे लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छे अधिकारी बिहार में अब रहना कहां चाह रहे हैं, क्योंकि पुलिस प्रशासन पर यहां के आईएएस अधिकारी अपना दबदबा बना कर रखा है पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग पैसे लेकर की जा रही है।

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार में थाने के थाना प्रभारी जिला का एसपी का पोस्ट के लिए नीलामी होती है, जो ज्यादा पैसा देगा उसे वैसा ही जिला मिलता है। यदि जो कोई अधिकारी अच्छे काम करना चाहते हैं, उन पर दबाव बनाकर काम नहीं करने दिया जा रहा। इसलिए अच्छे अधिकारी अब बिहार से बाहर जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Gujarat Floods: वडोदरा में 50 लाख की कार बंगले के अंदर से बह गई, मालिक बोला- अब कैसे रहूंगा जिंदा

Updated 16:57 IST, August 29th 2024