अपडेटेड 20 March 2025 at 22:20 IST
'तलवार के डर से जो सलवार पहने, वो अपने घरों पर हरा झंडा लगा लिए लेकिन हमारे पुरखों...', औरंगजेब विवाद पर बोले योगी के मंत्री
यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमें अपने पुरुखों पर नाज है, जिन्होंने तलवार के डर से अपनी बहन बेटियों को इज्जत से समझौता नहीं किया।
औरंगजेब को लेकर देश में छिड़े विवाद पर सियासी पारा हाई है। सपा नेता अबू आजमी का मुगल सम्राट का महिमामंडन करना फिर औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बाद नागपुर में हिंसा का भड़कना। पूरे विवाद पर सभी दलों की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। अब योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने औरंगजेब विवाद पर इशारों-इशारों में सपा और बसपा पर तीखा हमला बोला है।
यूपी कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि हमें अपने पुरुखों पर नाज है, जिन्होंने तलवार के डर से अपनी बहन बेटियों को इज्जत से समझौता नहीं किया। गर्दन कटवा ली लेकिन घरों पर हरा झंडा नहीं लगाया। तलवार के डर से जो सलवार पहने वो अपने घरों पर हरा झंडा लगा लिए। उन्होंने गाजी मियां के मेले पर रोक के फैसले का स्वागत किया है।
सपा-बसपा पर बरसे संजय निषाद
जौनपुर में संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के राऊतपुर, रामनगर में भगवान गुहराज निषाद स्मृति द्वारा का लोकार्पण किया। वही एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने सपा बसपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। वहीं मंच से संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
अंग्रेजों और मुगलों का कानून नहीं चलेगा
जनसभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा, जबतक उठाएंगे बेइमानों का झंडा, तब तक मुसलमान खायेंगे पीठ पर डंडा। कानून बनाने वाले को विधायक कहते है, जो कानून पसंद नहीं हो उसे खत्म कर दो, जो हमारे पसंद का कानून होगा वो कानून इस देश में चलेगा अंग्रेजों और मुगलों का बनाया हुआ कानून नहीं चलेगा। सतीश मिश्रा एंड कंपनी अगर हरीजन भाइयों का हिस्सा दिला सकती है, तो पंडित जी लोग (रमेश मिश्रा, बदलापुर विधायक) निषाद भाइयों का भी हिस्सा दिलाएं।
गाजी मियां के नेजा मेले पर रोक का स्वागत
वहीं, औरंगजेब की कब्र की खुदाई के साथ-साथ संभल और पूर्वांचल में लगने वाले गाजी मियां के मेले पर संजय निषाद ने कहा, जो हमारे महापुरुषों व देश के राजाओं का हत्या किया हो उसके नाम पर मेला नहीं लगना चाहिए। उन्होंने गाजी मियां के नेजा मेले पर पुलिस प्रशासन के रोक के फैसले का स्वागत किया वहीं, दरोगाओं को ठिकाने लगाने से जुड़े बयान पर डॉक्टर संजय निषाद पर लगातार हमले हो रहे हैं। अपने इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वो निषाद राज की बेटियों ने किया था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 22:17 IST