अपडेटेड 29 April 2025 at 16:28 IST
Pahalgam: 'ये समाजवादी पार्टी के नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता',शुभम के घर नहीं गए अखिलेश तो CM योगी का सपा प्रमुख पर तंज
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले के लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों को लेकर जमकर निशाना साधा है।
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले के लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों को लेकर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग जो परिवारवादी हैं, जिनकी सोच केवल अपने परिवार तक सीमित है, जाति का नारा देते हैं लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो तुष्टिकरण की नीतियों की पराकाष्ठा को पूरा करते हुए केवल अपने परिवार के विकास की बात करते हैं, अपने परिवार तक सीमित रह जाते हैं। आपने देखा होगा जब 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रयाग प्रकार के बयान आ रहे थे, यह पता लगाने में ही कभी-कभी कठिनाई होती है कि यह समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आपने कल समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी का मुंबई में दिया गया बयान देखा होगा, इससे पहले कानपुर का एक नौजवान शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ पहलगाम गया था, शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई, जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप वहां क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी का थोड़ी था, कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है।
सपा के नेता घटिया स्तर के बयान दे रहे हैं- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाइयों-बहनों अपने नागरिकों के लिए देश की संवेदना होनी चाहिए। पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर के एक साथ इस घटना की निंदा कर रहा है और समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। पहलगाम की घटना में उनका एक राष्ट्रीय महासचिव बयान देता है कहता है हिंदू ने ही हिंदू को मारा है, यानी पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कुत्सित चेष्टा, उनका एक सांसद उससे भी घटिया स्तर का बयान देता है। भाइयो-बहनों जब भी जातिवाद की राजनीति होगी, जब भी विभाजनकारी राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे, जैसे वर्तमान में कुछ कांग्रेस के नेता और समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे हैं।
आतंकी बहुत जल्द जहन्नुम में जाते दिखाई देंगे- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि हमें एक स्वर से आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ के भारत को एक स्वर से लड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का नेस्तनाबूद करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस संकल्प के साथ अगर हम आगे बढ़ेंगे तो जैसे 10 वर्ष में आपने देश से आतंकवाद को, नक्सलवाद को, उग्रवाद को समाप्त होते हुए देखा होगा, ऐसे ही जो थोड़े से तत्व अब सर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, इनको भी जहन्नुम में जाने के दिन बहुत शीघ्र दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें: Pahalgam: 'गायब' वाले तंज पर बवाल, BJP बोली- ये कांग्रेस की 'सर तन से जुदा' वाली सोच है, जो अब बिना सिर वाला हाइड्रा...
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 16:28 IST