अपडेटेड 29 April 2025 at 15:06 IST

Pahalgam: 'गायब' वाले तंज पर बवाल, BJP बोली- ये कांग्रेस की 'सर तन से जुदा' वाली सोच है, जो अब बिना सिर वाला हाइड्रा...

बीजेपी ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की तुलना एक 'बिना सिर के हाइड्रा' से की, जो दिशाहीन और विखंडित नजर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
bjp-attack-on-congress-post-on-pm-modi
Pahalgam: 'गायब' वाले तंज पर बवाल, BJP बोली- ये कांग्रेस की 'सर तन से जुदा' वाली सोच है, जो अब बिना सिर वाला | Image: ANI-X-Sansad TV

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है। सरकार एक के बाद एक करके पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रहा है। बयानबाजी के मामले में तो विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है लेकिन इसी बीच कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया के 'एक्स' पर पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि देश में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस की सोशल मीडिया पर की गई इस विवादित पोस्ट को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। दरअसल 28 अप्रैल की शाम को एक्स प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका सिर गायब है। कांग्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'जिम्मेदारी के समय Gayab' इस तस्वीर का पहनावा पीएम मोदी की तरह से है। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है।

कांग्रेस के इस एक्स पोस्ट पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की छवि ही 'सर तन से जुदा' वाली है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसे उकसावे वाली सियासत बताया है और कहा कि कांग्रेस बिना सिर के हाइड्रा में सिमट गई है।  तो वहीं बीजेपी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के इस पोस्ट के जवाब में गजवा अल हिंद आतंकी संगठन के एक पोस्ट को जिसमें भगवान शिव की बिना सिर वाली शेयर करते हुए लिखा है, 'बताओ आपका आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है?'


अमित मालवीय का पलटवार कहा- बिना सिर वाले हाइड्रा में...

कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर 'सर तन से जुदा' जैसी कट्टरपंथी छवि को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का यह रवैया न सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक को साधने की रणनीति है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ एक परोक्ष उकसावे की कोशिश भी है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसात्मक भाषा या संकेतों का इस्तेमाल किया हो। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने अतीत में भी कई बार ऐसे बयानों से माहौल को भड़काने का प्रयास किया है। अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की ऐसी रणनीतियां असफल होंगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को देश के करोड़ों नागरिकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है। बीजेपी ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की तुलना एक 'बिना सिर के हाइड्रा' से की, जो दिशाहीन और विखंडित नजर आ रही है।

क्या होता है हाइड्रा?

जीव विज्ञान के मुताबिक पृथ्वी पर जीवन के विकास क्रम को दो भागों में बांटा गया है नॉन कॉर्डेट्स और कॉर्डेट्स नॉन कॉर्डेट्स में विभिन्न संघ आते हैं। जीवों के विकास के मुताबिक पहले एक कोशकीय जन्तु प्रोटोजोआ संघ से आए जैसे अमीबा, पैरामीशियम, युग्लीना आदि। इसके एक चरण आगे बढ़े तो अगले चरण में बहुकोशकीय जन्तुओं का विकास हुआ। संघ सीलेंट्रेटा में आने वाला पहला बहुकोशकीय जन्तु है 'हाइड्रा'  हाइड्रा में विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं में विभेदन तथा वास्तविक ऊतकनिर्माण दिखाई पड़ता है। इस प्रकार इनमें तंत्रिका तंत्र तथा पेशीतंत्र का विकास हो गया है। परंतु इनकी रचना में अभी भी सिर का अभाव होता है। इनका शरीर खोखला होता है, जिसके भीतर एक बड़ी गुहा होती है। इसको आंतरगुहा (सीलेंटेरॉन) कहते हैं। इसमें एक ही छेद होता है। इसको 'मुख' कहते हैं, हाइड्रा इसी छेद से भोजन करता हैै तथा इसी छिद्र से मल का परित्याग भी करता है। आंतरगुहियों के बीच में गुहा रहती है। आंत, फेफड़ा, इत्यादि कोई अंग इनमें नहीं होते। इस तरह से बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस को कितना बड़ा तंज किया है ये शायद उन्हें भी न पता हो।

Advertisement


कांग्रेस का आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के साथ क्या संबंध?

कांग्रेस के एक हालिया ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस के बयान को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ 'सर तन से जुदा' जैसी सोच को बढ़ावा देती आ रही है। निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,'माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का 'सर तन से जुदा' करवाना कांग्रेस वर्षों से चाहती रही है।' इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि कांग्रेस का आतंकवादी संगठन गजवा-ए-हिंद के साथ क्या संबंध है। दुबे ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस और गजवा-ए-हिंद के ट्वीट्स में जो समानता दिखती है, क्या दोनों किसी एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित किए जा रहे हैं?

यह भी पढ़ेंः योगी के मंत्री का सपा सुप्रीमो पर हमला, बोले- 'अखिलेश को कानपुर जाना...'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 15:06 IST