अपडेटेड 21 June 2024 at 07:51 IST

Yoga Day 2024: आज दुनिया भर में मनाया जा रहा इंटरनेशनल योगा डे, CM योगी ने किया Yoga

Yoga Day 2024: इंटरनेशनल योग डे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी योगा किया, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी योग दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Follow :  
×

Share


CM योगी ने किया योगा | Image: PTI/ file

International Yoga Day 2024: भारत समेत दुनिया भर में आज 10वां इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है। 21 जून को हर साल योग दिवस मनाया जाता है। आज के दिन भारत समेत पूरी दुनिया में योग की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी योगा किया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी योग दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और PM मोदी के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने योग को भारतीय ऋषि परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरत है। सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान हो रहा है। 

सीएम योगी ने योग दिवस पर दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज मैं आप सभी को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं। ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी ने दिया है जिनके प्रयास से और विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़कर भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। यह अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता।’

योगी ने योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाया

गोरखनाथ मंदिर में कई हैं जो योग सीख कर विदेश तक योग की अलख जगा रहे। गोरखनाथ मंदिर के साधना केंद्र में 1982 से लगातार योग कक्षा संचालित हो रही। सीएम योगी ने योग के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : नीट-यूजी 2024: मुख्य आरोपी ने चार अभ्यर्थियों का कबूलनामा

योग दिवस मनाने की पहल भारत ने की

भारत समेत विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। सबसे खास बात यह है कि योग दिवस मनाने की पहल भारत से ही की गई थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में जल संकट जारी, संजय कॉलोनी ओखला इलाके में लोगों को परेशानी

 

 


 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 06:41 IST