अपडेटेड 20 June 2024 at 23:40 IST

नीट-यूजी 2024: मुख्य आरोपी ने चार अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बात कबूल की

नीट-यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने चार परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की है।

Follow : Google News Icon  
neet exam
नीट परीक्षा | Image: neet exam

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने चार परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों की व्यवस्था करने की बात स्वीकार की है।

यादवेंदु ने अपने बयान में कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले ‘‘तैयारी’’ करने के लिए कहा गया और प्रत्येक परीक्षार्थी से 40 लाख रुपये की मांग की गई।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के सूत्रों के अनुसार, पांच मई को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 के तहत दर्ज किए गए यादवेंदु के बयान में कथित तौर पर नीट-यूजी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा पेपर लीक करने के लिए जाने जाने वाले नीतीश कुमार और अमित आनंद के साथ उसके संपर्कों का भी विवरण दिया गया है।

यादवेंदु ने दावा किया कि उन्होंने परीक्षा से एक दिन पहले चार मई को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए अपने भतीजे अनुराग यादव समेत प्रत्येक अभ्यर्थी से 40 लाख रुपये की मांग की थी।

Advertisement

पटना जिला के दानापुर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता यादवेंदु ने कहा, ‘‘मैंने नीतीश और अमित से संपर्क किया और उन्हें बताया कि मेरे पास चार परीक्षार्थी आयुष कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार हैं।’’ यादवेंदु ने दावा किया कि नीतीश और अमित ने प्रति परीक्षार्थी 32 लाख रुपये लिए और उन्हें पहले से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यादवेंदु ने यह भी दावा किया कि चार मई को सभी चार परीक्षार्थियों को एक गेस्ट हाउस में बुलाया गया जहां नीतीश और आनंद ने लीक हुए पेपर का उपयोग करके ‘‘तैयारी’’ करने में उनकी मदद की। बाद में परीक्षार्थियों ने कबूल किया कि पांच मई को वास्तविक परीक्षा में भी वही प्रश्न आए थे।

यादव राजस्थान के कोटा में नीट-यूजी की तैयारी कर रहा था।

Advertisement

यादव ने बयान में कहा, ‘‘जब मैं कोटा में था तो मेरे चाचा ने मुझसे बात की और मुझे बताया कि उनके पास प्रश्न पत्र है। मैं पटना आया और मेरे चाचा ने मुझे दो लोगों अमित और नीतीश से मिलवाया जिन्होंने मुझे प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी प्रदान की। उन्होंने मुझे रात भर परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद की। पांच मई के वास्तविक प्रश्न पत्र में भी वही प्रश्न थे।’’

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 23:40 IST