अपडेटेड 2 April 2025 at 17:04 IST

Waqf Bill: 'जेडीयू और नीतीश कुमार को आपकी सेक्युलरिज्म की जरूरत नहीं...', संसद में ललन सिंह ने कांग्रेस की उधेड़ी बखिया

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में बोलते हुए जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सेक्युलरिज्म को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा।

Follow :  
×

Share


Lalan Singh in Parliament on Waqf Bill | Image: Sansad TV

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में बोलते हुए जेडीयू नेता और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सेक्युलरिज्म को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा। ललन सिंह ने कहा कि 2013 में आपने (कांग्रेस) ने जो पाप किया था आज पीएम मोदी ने समाप्त करने का काम किया है। पारदर्शिता लाने का काम किया है। इससे आपको क्या दिक्कत हो रही है?

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेता चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं जाति जनगणना कराई जाए, आप जाति जनगणना करना चाहते हैं तो मुसलमान के पसमांदा के हक की बात की जा रही है तो आप उसका विरोध क्यों कर रहे हैं? आपको बता देते हैं हमने कांग्रेस पार्टी के एक नेता का बयान का अखबार में देखा, "एक बयान छपा हुआ था कि जदयू सेकुलर पार्टी है उसको देखना है अरे जेडीयू और नीतीश कुमार को आपके सेकुलरिज्म के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आपको हम एक बात बता देते हैं, सेकुलरिज्म की आपकी परिभाषा है, समाज को वोट के लिए बांटो, भावना की राजनीति करो और वोट लेकर देश पर राज करो, यह है आपका सेकुलरिज्म, यह आपके सेकुलरिज्म की परिभाषा। नीतीश कुमार और जदयू के सेकुलरिज्म की परिभाषा है, बिना किसी विवाद किए हुए कम करो, समाज के हर वर्ग के लिए कम करो, आपने तो इस देश में बहुत दिन शासन किया, बिहार में नीतीश कुमार जी 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस ने बिहार में आजादी के बाद से कितने सालों तक शासन किया लेकिन 20 साल में नीतीश कुमार ने मुसलमान के लिए जो काम किया वह कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय नीतीश कुमार की सरकार में मिला जबकि दंगा आपकी सरकार में हुआ था।"

मोदी जी मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं- ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा, "देश की जनता मोदी जी को पसंद करती है और इसीलिए मोदी जी पारदर्शिता के साथ समाज के हर तबके के लिए काम करते हैं, यह पाप आपका है और आपके उसे पाप को आज मोदी जी ने आपके चंगुल से, उस गिरोह से निकलकर आम मुसलमान को दे दिया है, यह आपको खराब लग रहा है, क्यों खराब लग रहा है? यह खराब लगने की कोई चीज तो है ही नहीं। आप मुसलमान के कल्याण के विरोधी हैं? क्या मुसलमान की कल्याण के लिए मोदी जी अगर कोई काम किया तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए।

दो तरह के लोग इस संशोधन का विरोध कर रहे हैं- ललन सिंह

आज इस देश में दो तरह के लोग हैं जो बिल का विरोध कर रहे हैं एक वैसे लोग जो अपने वोट के लिए धार्मिक मामलों का इस्तेमाल करते हैं, वह इसके विरोध में है, वह इसके विरोध में माहौल खड़ा कर रहे हैं और दूसरे वैसे लोग हैं जिनका वक्फ पर कब्जा था। वह अपने कब्जे को चंगुल से जाते हुए देखकर आज इसके विरोध में खड़े हैं। क्यों विरोध कर रहे हैं इस संशोधन के विरोध का क्या कारण है, कोई कारण नहीं है। वक्फ का जो पूरा कार्यकलाप है, वक्फ की जो पूरी वर्किंग है उस वर्किंग में इस संशोधन से कहीं भी कोई हस्तक्षेप नहीं हो रहा है।

वक्फ के कार्यक्रम में कोई हस्तक्षेप नहीं, गरीब मुसलमान का होगा भला- ललन सिंह

जेडीयू नेता ने कहा कि हम वक्फ के कार्यक्रम में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं लेकिन वक्फ की जो आमदनी है, वह सही मामलों में मुसलमान के लिए खर्च हो इस पर नजर रखने के लिए हम इसमें संशोधन लेकर आए हैं, आपको क्या दिक्कत आ रहा है। इसमें इसलिए आपको लग रहा है कि आप नजर में चढ़ जाएंगे, अब आपका गिरोह चलेगा नहीं जो अब तक आपके कब्जे में था। मुसलमान के हक में काम होगा, बेहतर प्रबंधन होगा, धन के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। सिर्फ उसके कार्यकालापों पर निगरानी रखने का तंत्र विकसित किया जा रहा है। आपके विरोध का कोई आधार नहीं है। अगर यह नेरेटिव आप पूरे देश में बना रहे हैं तो सिर्फ अपने लाभ के लिए, अपने राजनीतिक लाभ के लिए, अपने वोट के लिए इसका का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि इस संशोधन का सबसे बड़ा फायदा देश के मुसलमान को होगा आज मुसलमान समुदाय के अंदर पसमांदा समाज के भी लोग हैं, आप जरा बताइए हमको पूरे देश भर का उदाहरण देकर बताइए कि पसमांदा समाज का वक्फ में कोई है इतनी बड़ी आबादी है पसमांदा समाज की लेकिन उसका प्रतिनिधित्व बिल्कुल नहीं है। इससे उन्हें भी प्रतिनिधित्व मिलेगा।  

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: अखिलेश ने पूछा- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं चुन पा रही? लगे ठहाके, अमित शाह ने तपाक उठकर दिया जवाब फिर...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 17:04 IST