अपडेटेड 2 April 2025 at 15:10 IST
Waqf Bill: अखिलेश ने पूछा- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं चुन पा रही? लगे ठहाके, अमित शाह ने तपाक उठकर दिया जवाब फिर...
अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के बीच तंज कसा तो सदन में बैठे उनके सहयोगी समर्थन देने लगे। इस बीच पीछे बैठीं अखिलेश की पत्नी डिंपल मुस्कराते हुए दिखीं।
- भारत
- 3 min read

Lok Sabha: संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के बीच अखिलेश यादव और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सवाल जवाब हुआ है। वक्फ विधेयक के इतर अखिलेश यादव ने सदन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर तंज कस दिया था। उसके बाद अमित शाह तुरंत खड़े हो गए और अखिलेश यादव की बात का हंसते हुए मजेदार जवाब दिया।
अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि जो पार्टी ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़डी पार्टी है, वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक नहीं चुन पाए हैं। बीजेपी पार्टी आखिर क्या है? अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के बीच तंज कसा तो सदन में बैठे उनके सहयोगी समर्थन देने लगे। इस बीच पीछे बैठीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मुस्कराते हुए दिख रही थीं। उधर से अमित शाह ने हाथ उठा दिया और जवाब देने के लिए सदन में खड़े हो गए।
अमित शाह ने दिया मजेदार जवाब
अखिलेश यादव की बात को लेकर लोकसभा में अमित शाह ने हंसते हुए गंभीर पलटवार किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर शाह ने कहा- 'अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है तो मैं भी हंसते-हंसते जवाब देता हूं। सामने बैठी पार्टियों में 5 लोगों में से ही अध्यक्ष चुनना है, वो भी परिवार में से। बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता हैं। हमें करोड़ों सदस्यों में से प्रक्रिया करके सदस्य को चुनना है तो इसमें देर लगेगी। लेकिन आपको (अखिलेश यादव) को बिल्कुल देर नहीं लगेगी।' इसी बीच शाह ने एक भविष्यवाणी कर दी और कहा कि मैं कह देता हूं कि आप (अखिलेश यादव) 25 साल तक अध्यक्ष हो। अमित शाह के जवाब पर पूरा सदन हंसने लगा। जोर जोर से सांसदों ने ठहाके लगाए।
अमित शाह की बात पर डिंपल भी हंसने लगीं
अमित शाह की बात सुनने समय अखिलेश यादव बैठ गए थे। वो भी इस बात पर हंस रहे थे और डिंपल यादव भी मुस्करा रही थीं। जब अखिलेश का नाम शाह ने लिया था तब वो हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे। गृह मंत्री की बात पूरी होने के बाद अखिलेश यादव फिर से खड़े हुए और अपनी बात को आगे बढ़ाया। सपा सांसद ने कहा कि जो बात निकलकर आ रही है, वो मैं आगे बढ़ा दूं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि कुछ दिन पहले जो यात्रा हुई है कहीं वो 75 वर्ष के विस्तार वाली यात्रा तो नहीं थी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 15:10 IST